अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी की काबिलियत को नापने के लिए हम देखते हैं कि खिलाड़ी अपने टीम के लिए कितना निरंतर परफॉर्म करता हैं। अगर एक खिलाड़ी अपने टीम के लिए निरंतर परफॉर्म करता है तो उसे विश्व स्तर पर बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं।
अगर आप खिलाड़ियों के निरंतर प्रदर्शन के बारे में जानने चाहते हैं तो हम उसके मैन ऑफ द सीरीज से भी पता लगे सकते हैं। किसी भी सीरीज में मैन ऑफ द उसी खिलाड़ी को मिलता हैं जो उस सीरीज में निरंतर अपनी टीम के लिए परफॉर्म करते हैं। आज हम 3 खिलाड़ियों की सूची देंगे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले 3 खिलाड़ी
3. शाकिब अल हसन : 15
बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा Man of the series खिताब जीतने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है। शाकिब अल हसन बांग्लादेश के अभी तक सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं। उनकी काबिलियत हम उनके प्रदर्शन से अंदाजा लगा सकते हैं।
अल हसन अपने गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी दोनों से ही काफ़ी निरंतर प्रदर्शन करते हैं। इसके नमूना हमने क्रिकेट विश्व कप 2019 में देखा था जिसमें उन्होंने बल्ले से 606 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी से 11 विकेट भी झटके ।
उन्होंने सारे फॉर्मेट मिलाकर के बांग्लादेश के लिए 127 सीरीज में प्रतिनिधित्व किया जिसमें से उन्होंने 15 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 , एकदिवसीय क्रिकेट में 7 तो टी20 क्रिकेट में 3 मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता।
2. विराट कोहली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा Man of the series जीतने की सूची में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली आज के समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं । विराट कोहली भारत के लिए इस दर्शक के सबसे बड़े खिलाड़ी में से एक रहे हैं उन्होंने भारत के लिए दिन व दिन एक से बढ़कर एक कीर्तिमान बनाया हैं।
विराट कोहली अभी तक भारतीय टीम के लिए अबतक 130 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेला है जिसमें से 19 सीरीज में उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3, एकदिवसीय क्रिकेट में 9 तो वहीं टी20 क्रिकेट में 7 सीरीज जीता है।
उनके करियर के अंत होने में 6 से 7 साल का समय बचा है वह चाहे तो आसानी से इस सूची के प्रथम स्थान पर पहुँच सकते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना किसी शंका के सबसे ज्यादा Man of the series जीतने वाले खिलाड़ियों में प्रथम स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने International Cricket में दूसरे किसी प्लेयर के मुकाबले सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये। सचिन तेंदुलकर अपने समय के भारतीय टीम के बल्लेबाजी के दिल और धड़कन हुआ करते थे।
क्रिकेट में कई सारे बल्लेबाजी रिकॉर्ड के अलावा उनके पास विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जीतने का भी रिकॉर्ड उनके नाम हैं।
सचिन तेंदुलकर अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 183 सीरीज़ में प्रतिनिधित्व किया जिसमें से 20 सीरीज में उन्होंने मैैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। उन्होंने 5 मैन ऑफ द सीरीज का खिताब टेस्ट क्रिकेट में तो बाकी 15 मैन ऑफ द सीरीज का खिताब एकदिवसीय क्रिकेट में जीता।