इन 5 खिलाड़ियों ने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार ली है हैट्रिक, नंबर-3 पर है चौकाने वाला नाम है शामिल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Most Hattrick In IPL History -Amit Mishra

IPL टूर्नामेंट विश्व में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट है। दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग का खिताब भी IPL को ही दिया गया है। IPL में गेंद और बल्ले की जंग देखने के लिए दर्शकों के दीवानेपन की कोई सीमा नहीं है। ताबड़तोड़ क्रिकेट के चाहने वालों के लिए इस टूर्नामेंट में गगन चुंबी छक्के तो देखने को मिलते ही है। जिसके चलते गेंदबाजों को अपनी छाप छोड़ने का मौका बेहद कम मिल पाता है।

लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी अविश्वसनीय गेंदबाजी से क्रिकेट के सबसे मुश्किल रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मैट में हैट्रिक को एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है। वहीं अगर हैट्रिक 20 ओवर के फॉर्मैट में मिल जाए तो उस खिलाड़ी का कद क्रिकेट जगत में बढ़ जाता है। आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक ली है।

5. प्रवीण तांबे

Pravin Tambe

मुंबई से आने वाले स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) का IPL सफर बेहद प्रेरणादायक है। 41 की उम्र में जब खिलाड़ी अपने करियर को समाप्त करने के बारे में सोचने लगता है, उम्र के उस पड़ाव में प्रवीण तांबे ने अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। साल 2013 में तांबे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए क्रिकेट के इस महा दंगल में कदम रखा था।

अपनी उम्र को इस खिलाड़ी ने अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया और उम्र से मिले अनुभव से प्रवीण तांबे ने दुनिया की सबसे मुश्किल लीग में हैट्रिक हासिल की। आपको जानकर हैरानी होगी की प्रवीण तांबे ने साल 2014 में 2 लीगल गेंदों में हैट्रिक ली थी। दरअसल, तांबे की पहली गेंद वाइड थी, जिस पर मनीष पांडे क्रीज से बाहर निकल कर स्टंप आउट हो गए थे।

इसके बाद उन्होंने अपनी पहली लीगल गेंद से  युसूफ पठान  और रयान टेन डोशचेट को एक फ्लिपर द्वारा आउट किया। हालांकि, यह दूसरी बार है जब टी20 क्रिकेट में किसी गेंदबाज ने दो लीगल गेंदों में हैट्रिक ली हो।

4. सैम करन

publive-image

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) ने साल 2019 में अपने डेब्यू सीज़न में ही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ IPL की अपनी पहली हैट्रिक ली थी। इस कारनामे को करने से पहले इस युवा खिलाड़ी ने IPL में सिर्फ 2 मैच खेले थे। अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते सैम करन बेहद कम समय में पंजाब टीम के अहम खिलाड़ी बन गए थे।

साल 2019 में पंजाब बनाम दिल्ली इस मुकाबले में सैम करन ने 18वें ओवर में हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा और संदीप लामिछाने को आउट किया था। अपने आईपीएल करियर में सैम करन ने 32 मैचों में 32 विकेट हासिल किये हैं। उन्होंने इस लीग में अपना आखिरी सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था, लेकिन चोटिल होने के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

3. रोहित शर्मा

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इतिहास के सबसे महान सीमित ओवरों के बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक हैं और सबसे सफल कप्तान भी हैं। ऐसे में कोई भी इस स्टाइलिश बल्लेबाज को गेंदबाजी से जोड़कर नहीं देखता होगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत बतौर स्पिन गेंदबाज की थी। इतना ही नहीं रोहित ने साल 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी।

2009 में IPL के दूसरे ही सीजन में रोहित शर्मा ने ये करिश्मा कर दिखाया था। साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान में मुंबई इंडियंस और डेक्कन चारजर्स के बीच हुए मैच में रोहित शर्मा ने हैट्रिक ली थी। उन्होंने इस मैच में 2 ओवर डाले जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 15 विकेट हासिल किये हैं। हालांकि अब उन्हें गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा जाता है।

2. युवराज सिंह

publive-image

बल्ले और गेंद के साथ मैदान पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कारनामे सभी जानते हैं लेकिन गेंदबाजी कौशल ने उन्हें IPL जैसे मुश्किल टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करवा दिया है। युवराज सिंह ने IPL में एक नहीं बल्कि 2 बार हैट्रिक ली है। विश्व क्रिकेट में युवराज वाहिद ऐसे खिलाड़ी है, जिनके नाम 20 ओवर फॉर्मैट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने के साथ ही हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है।

साल 2009 में जब IPL पहली बार दक्षिण अफ्रीका में विदेशी धरती पर खेला गया था। किंग्समीड, डरबन में युवराज ने 12वें ओवर की अंतिम गेंदों पर आरसीबी के रॉबिन उथप्पा और जैक्स कैलिस को आउट किया और बाद में अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर, उन्होंने मार्क बाउचर को आउट कर अपनी पहली आईपीएल हैट्रिक पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने डेक्कन चारजर्स के खिलाफ दूसरी हैट्रिक ली थी।

1. अमित मिश्रा

publive-image

पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) वर्तमान में IPL में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड रखते हैं। साल 2008 में अमित मिश्रा ने डेक्कन चारजर्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के खिलाफ खेलते हुए अपनी पहली हैट्रिक ली थी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के हिस्सा होते हुए मिश्रा ने किंग्स इलेवन पंजाब(अब पजब किंग्स) के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

वहीं 2013 में स्पिनर ने पुणे वारियर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपनी तीसरी और अंतिम हैट्रिक की अपनी अंतिम हैट्रिक पूरी की। अमित मिश्रा अबतक IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज है। उन्होंने 154 आईपीएल मैचों में 166 विकेट हासिल किये हैं। वहीं अगर इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात की जाए तो अमित मिश्रा तीसरे नंबर पर काबिज है।

Rohit Sharma ipl yuvraj singh amit mishra Sam Curran Pravin Tambe