क्रिकेट जगत में फिर हुआ वो जो किसी ने सोचा नहीं, 1 ओवर में बन गए 77 रन, गेंदबाज की हुई जमकर किरकिरी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
most expensive over in cricket history 77 runs were scored in 1 over

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है, जिसमें रिकॉर्ड बनना और टूटना कोई नई बात नहीं है. हालांकि इस खेल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं जो कभी भी नहीं टूटते हैं. आपने एक ओवर में 6 छक्के लगते हुए भी देखा होगा. लेकिन एक ओवर में 77 रन बनना आप सोच भी नहीं सकते. लेकिन ऐसा क्रिकेट इतिहास में हुआ है. आईए जानते हैं उस मैच की कहानी जब एक ओवर में 77 रन बने.

एक ओवर और 77 रन

  • ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड में खेले गए फर्स्ट क्लास क्रिकेट (Cricket) में बना. 20 फरवरी 1990 को वेलिंगटन और कैंटरबेरी के बीच मुकाबला खेला गया.
  • न्यूज़ीलैंड की ओर से चार मैच खेलने वाले बर्ट वेंस ने ऐसा कारनामा किया. बर्ट वेंस ने इस मैच में एक ओवर में 77 रन लुटा दिए. ये शर्मनाक रिकॉर्ड आज भी उनके नाम दर्ज है.
  • कैंटरबरी को जीत के लिए 1 ओवर में 95 रनों की ज़रूरत थी. तब वेंस ने अपनो एक ओवर में 17 नो गेंद देते हुए 77 रन लुटा दिए. न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ली जर्मन ने वेंस के ओवर में अपने बल्ले से 70 रन बनाए थे.

इस ओवर में डाली गई 22 गेंद

  • न्यूज़ीलैंड के लिए चार टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी बर्ट वेंस के नाम आज भी क्रिकेट इतिहास में सबसे मंहगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस ओवर में उन्होंने 22 गेंद डाली थी.
  • वेंस के द्वारा फेंके गई 22 गेंद में 0,4,4,4,6,6,4,6,1,4,1,0,6,6,6,6,6,0,0,4,0,1 कुछ इस प्रकार रन बने थे.

मैच में हुआ था बड़ा फेरबदल

  • ये मैच कैंटरबेरी के खिलाफ शेल ट्रॉफी मैच के अंतिम दिन हुई. ये वेलिंगटन का सीज़न का आखिरी मैच था. कैंटरबेरी को 59 ओवर में 291 रनों का लक्ष्य मिला था. खराब शुरुआत के बाद कैंटेरबरी ने 108 रन पर ही 8 विकेट खो दिए.
  • एक समय लग रहा था कि इस मैच को वेलिंगटन आसानी के साथ जीत जाएगा. लेकिन अचानक मैच की कहानी बदल गई. वेलिंटगन की ओर से जर्मन ली ने ओक ओवर में 77 रन जड़ा और अपना शतक पूरा करते हुए मुकाबला जीता लिया.

ये भी पढ़ें: पैसों के लिए इन 3 खिलाड़ियों ने कभी नहीं की अपनी IPL फ्रेंचाइजी से गद्दारी, ईमानदारी से दिया टीम का साथ

cricket