IPL में ये 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार हुए हैं डक OUT, भारतीय बल्लेबाजों से भरी है लिस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Most Ducks in the history of IPL

Most Duck in IPL: क्रिकेट के मैदान में कोई बल्लेबाज हर मैच में अपनी टीम केल लिए एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरता है। लेकिन पारी की पहली गेंद को खेलने से पहले हर दिग्गज खिलाड़ी के पसीने छूटना लाजमी है, क्योंकि इस समय बल्लेबाज को पिच के उछाल जैसी तमाम चीजों के बारे में अंदाजा नहीं लग पाता है। जिसके चलते कई बार खिलाड़ी पहली गेंद पर ही आउट हो जाते हैं।

क्रिकेट की भाषा में अगर कोई बल्लेबाज शून्य पर अपना विकेट गंवा देता है तो उसे डक कहा जाता है। इस साल ये शब्द विराट कोहली के नाम के साथ कई बार इस्तेमाल हुआ है क्योंकि कोहली IPL 2022 में 3 बार पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि IPL के इतिहास में कौन से खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक हुए हैं तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

5. गौतम गंभीर

There was a dog-fight for Gautam Gambhir' - KKR CEO on buying the opener in IPL 2011 auction

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल में 2 बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है। गंभीर साल 2014 में तीन बार जीरो पर आउट हुए थे और आईपीएल के अपने करियर में कुल 12 बार डक पर आउट हुए है।

गौतम के आईपीएल (IPL) करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक दिल्ली और कोलकाता की टीम के लिए कुल मिलाकर 154 मैच खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 31 के औसत से 4218 रन निकले है, उनके नाम आईपीएल में 36 अर्धशतक दर्ज है। IPL 2022 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए मेंटॉर की भूमिका अदा कर रहे हैं।

4. अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane and KKR: The perfect player-franchise combo 'hungry' for success | Cricket - Hindustan Times

अब इस लिस्ट में दूसरा नाम इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्या रहाणे का है । धैर्य और संयम से बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे 13 बार आईपीएल में गोल्डन डक हुए हैं। आईपीएल में साल 2008 है लेकर रहाणे दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, राजस्थान के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जाइनट्स के लिए भी रहाणे खेल चुके हैं।

मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए हैं। उनके आईपीएल (IPL) करियर की बात करें तो रहाने ने अभी तक 158 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 4074 रन बनाये है। उनके बल्ले से आईपीएल में 2 शतक और 28 अर्धशतक भी निकले हैं।

3. पार्थिव पटेल

IPL 2019: Parthiv Patel wants RCB to play to their potential - myKhel

दायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल आईपीएल (IPL) के इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपरों में से एक है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोचि टस्कर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व किया है।

आम तौर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले पार्थिव पटेल आईपीएल में 13 बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं। उन्होंने इंडियन टीम के लिए दो T20 मैच खेले हैं और आईपीएल में139 मैच खेल चुके है जिसमें उन्होंने 22.6 की एवरेज से 2848 रन बनाये है. उनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले है। मौजूदा समय में पार्थिव पटेल क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं।

2. हरभजन सिंह

IPL 8: 'I don't mind batting up the order,' says Harbhajan Singh

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम इस लिस्ट में देखकर आपको अचंभा जरूर हुआ होगा। अपनी फिरकी गेंदों पर दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले हरभजन बल्ले से भी निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने का दमखम रखते थे। इसीलिए कई बार उनको बल्लेबाजी के लिए भी सराहा जाता रहा है। लेकिन इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल इतिहास में 13 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है।

डक पर सबसे ज्यादा बार आउट होने की टॉप 5 लिस्ट में हरभजन अकेले गेंदबाज़ हैं। भज्जी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए मैच खेले हैं। अगर उनके करियर पर नज़र डाले तो आईपीएल (IPL) में हरभजन में 163 मैच खेले है. इतने मैचों में उन्होंने 26.87 के एवरेज से 150 विकेट अपने नाम किये हैं। इसके अलावा वो आईपीएल में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं। IPL 2022 में उन्हें स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए देखा जा सकता है।

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma IPL 2022: 'बल्ले से फेल हैं रोहित, मुझे लगा कप्तानी छोड़ देंगे', पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान - rohit sharma mumbai indians captaincy sanjay manjrekar statement mi vs pbks ipl

मौजूदा समय में टीम इंडिया और IPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा भारतीय लीग के इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा 14 बार डक पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। 5 खिताब के साथ लीग के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने अबतक आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया है।

अगर रोहित शर्मा के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 125 मैच में 32 से ज्यादा की औसत से 3313 रन बनाये है। उनके बल्ले से आईपीएल में 1 शतक और 40 अर्धशतक भी निकल चुके है। आईपीएल 2022 में भी रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं, हालांकि उनकी टीम का सफर इस साल लीग स्टेज तक ही सीमित रह जाएगा।

Gautam Gambhir ajinkya rahane Rohit Sharma ipl harbhajan singh Parthiv Patel IPL 2022 IPL latest News IPL news IPL Latest