दुनिया के 5 ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा दोहरे शतक, एक ने तो डबल सेंचुरी की लगा रखी भरमार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Most Double Centuries: दुनिया के 5 ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा दोहरे शतक, एक ने तो डबल सेंचुरी की लगा रखी भरमार

टेस्ट क्रिकेट.....एक ऐसा प्रारूप जहां खिलाड़ियों से बल्ले से बड़ा स्कोर करने की उम्मीद की जाती है। क्रिकेट के इस प्रारूप को खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने करियर में दोहरा शतक (Most Double Centuries) लगाए। क्योंकि यही वो सबूत है जो क्रिकेटरों की क्लास को दर्शाता है। वह दुनिया की किसी भी पिच पर किसी भी हालत में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज आए हैं जिन्होंने डबल सेंचुरी बनाई है। लेकिन इसी बीच ऐसे भी क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने पांच से भी ज्यादा दोहरा सैंकड़ा अपने नाम किया है। आज इस आर्टिकल में हम आपको विश्व के ऐसे ही पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार दोहरा शतक जड़ा है। तो चलिए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर.....

Most Double Centuries: 5 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार जड़े हैं दोहरा शतक

1. डॉन ब्रैडमैन

Don Bradman Most double centuries in Test cricket

टेस्ट क्रिकेट ( Test cricket) के रिकॉर्ड्स की बात हो और ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) का जिक्र भी ना हो ये तो नामुमकिन है। टेस्ट के शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जो सर ब्रैडमैन ने अपने नाम ना किया हो। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में डॉन काफी जाना-माना नाम है।

साल 1928 से 1948 तक कंगारू टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके इस खिलाड़ी ने कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं। इसी में से एक है सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ना। ये क्रिकेट जगत के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाई है। उनके नाम 12 दोहरे शतक हैं। उन्होंने 52 मैच की 80 पारियां खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। इसके इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सर डॉन ब्रैडमैन’ ने 214 मिनट की पारी में बनाया था ऐसा अटूट रिकॉर्ड, अब तक नहीं तोड़ सका कोई बल्लेबाज

2. कुमार संगाकारा

Kumar Sangakkara Most double centuries in Test cricket

इस फेहरिस्त में दूसरा नाम श्रीलंकाई पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) का दर्ज है। कुमार उन एशियाई बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। कुमार ने अपने कार्यकाल में क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में खूब दोहरे शतक बना जड़े हैं।

उन्होंने पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे, भारत, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाई है। सबसे ज्यादा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो सौ का आंकड़ा पार किया है। 2000 से 2015 तक टेस्ट क्रिकेट ( Test cricket) खेलते हुए उन्होंने 38 शतक, 52 अर्द्धशतक और 11 दोहरा शतक अपने नाम किए हैं। इस फॉर्मेट की 233 पारियों में उन्होंने 57.40 की औसत से 12400 रन जोड़े हैं।

3. ब्रायन लारा

Brian Lara 400 in Test Cricket Most double centuries in Test cricket

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड कायम करने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का नाम भी इस सूची में शुमार है। अपने 16 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में लारा ने कुल नौ दोहरे शतक जड़े हैं। उनके इन दोहरे शतकों की दिलचस्प बात ये है कि ये सभी उन्होंने बड़ी-बड़ी टीमों के सामने बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे टीमों के खिलाफ उनके ये शतक देखने को मिले हैं। 1990 से 2006 तक के करियर में उन्होंने 131 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों की 232 पारियां खेलते हुए उनके बल्ले से 52.88 की औसत से 11953 रन निकले हैं। इन आंकड़ों में 34 शतक, 48 अर्द्धशतक और नौ दोहरे शतक भी शामिल है।

4. वैली हैमंड

Walter Reginald Hammond Most double centuries in Test cricket

वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर कई नाम हैं। लेकिन टॉप पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज वैली हैमंड (Wally Hammond) स्थित हैं। उन्होंने 1927 से लीकर 1947 तक इंग्लिश टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। इस बीच उन्होंने 85 मुकाबलों की 140 पारियों में शिरकत की है। इस दौरान उनके बल्ले से 58.45 की औसत से 7249 रन निकले हैं। उन्होंने अपनी कार्यकाल में कई बड़ी-बड़ी और अच्छी पारियां खेली हैं। इस बीच उन्होंने सात दोहरे शतक भी जमाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 22 शतक और 14 अर्धशतक भी दर्ज है।

5. विराट कोहली

Most double centuries in Test cricket Most double centuries in Test cricket

मौजूदा भारतीय स्टार विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट का हिस्सा है। अपने 16 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में किंग कोहली ने कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। इस दौरान उन्होंने बहुत से रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। इन्हीं में से एक है टेस्ट क्रिकेट में दोहरे शतक जड़ने का कारनामा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अब तक 7 डबल सेंचुरी बनाई हैं। इसके अलावा उन्होंने 28 शतक और 28 अर्धशतक भी ठोके हैं।

उनका ये 28वां शतक इस साल यानी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही दर्शकों को देखने को मिला। उन्होंने 12 मार्च को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में अपने ये शतक जमाया। उन्होंने 186 रनों की विस्फोटक पारी खेली। हालांकि, वह अपने टेस्ट करियर का आठवां दोहरा सैंकड़ा जड़ने से चूक गए।

यह भी पढ़ें: 1205 दिन बाद टेस्ट शतक जड़ने पर भावुक हुए विराट कोहली, इस खास शख्स को दिया सारा श्रेय, वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli indian cricket team Brian Lara kumar sangakara Don Bradman