1205 दिन बाद टेस्ट शतक जड़ने पर भावुक हुए Virat Kohli, इस खास शख्स को दिया सारा श्रेय

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट शतक का लंबा इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ते हुए विराट कोहली ने टेस्ट शतक का 1205 दिन से चला आ रहा लंबा इंतजार समाप्त कर दिया है. कोहली के टेस्ट करियर का ये 28 वां शतक है जो 23 टेस्ट और 41 पारी के बाद आया है.

सेलिब्रेशन हुआ वायरल

IND vs AUS: Virat Kohli ends his 40-month-long wait, celebrates 28th Test century in style - WATCH

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 28 वां और कुल 75 वां शतक 241 गेंदों में पूरा किया. लगभग साढें तीन साल बादे आया ये टेस्ट शतक कोहली के लिए स्पेशल है और यही वजह है कि कोहली (Virat Kohli) ने इस शतक को स्पेशल तरीके (Virat Kohli iconic celebration after 28 test ton) से सेलिब्रेट किया. कोहली ने पहले तो हेलमेट उतारते हुए मुस्कान के साथ दर्शकों का अभिवादन किया और उसके बाद अपना बैट और ग्लब्स जमीन पर रखते हुए अपने गले से लकी चेन के निकाल कर चूमा और फिर आकाश की तरफ देखते हुए ईश्वर का धन्यवाद दिया. कोहली के 28 वें शतक को सेलिब्रेट करने का ये अंदाज सोशल मीडिया पर (Virat Kohli iconic celebration after 28 test ton) वायरल है.

अनुष्का को किया डेडिकेट

One day Vamika will understand...': Anushka Sharma's heartwarming note to Virat Kohli after India's win over Pakistan

विराट कोहली लगभग 3 साल तक खराब फॉर्म से जूझते रहे. इस दौरान उनके साथ उनके सपोर्ट सिस्टम के रुप में कोई सबसे नजदीक था तो वो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा थी. हाल के दिनों में विराट को अनुष्का के साथ देश के कई तीर्थ स्थलों पर भी देखा गया है. अनुष्का बिल्कुल साये की तरह विराट के साथ रही हैं. इसी वजह से कोहली ने साढे़ 3 साल बाद आए अपने 28 वें टेस्ट शतक को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट किया.

कोहली के नाम हुए ये रिकॉर्ड

Ind vs Aus: Virat Kohli Ends Drought in Ahmedabad, Hits His 28th Test Century

28 वां टेस्ट शतक जड़ते ही कई रिकॉर्ड भी विराट को नोटबुक में दर्ज हो गए हैं. कोहली अपनी सरजमी पर सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. तेंदुलकर (20 शतक) के बाद कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले (16 शतक) बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली का भारत में ये 50 वां टेस्ट है और इसमें शतक जड़कर उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है. गावस्कर ने भी 1983 में भारत में अपना 50 वां टेस्ट खेला था और शतक जड़ा था. गावस्कर का वो 14 वां टेस्ट (होम सीरीज में) शतक था जबकि कोहली का 13 वां.

ये भी पढे़ं- फिफ्टी से चूकने के बाद बुरी तरह झल्लाए केएस भरत, अपने ही सिर पर दे मारा बल्ला, वायरल हुआ गुस्से का VIDEO