टेस्ट क्रिकेट में कौन से सलामी बल्लेबाजों का ग्रुप है ज्यादा विस्फोटक, दाएं हाथ के या फिर बाएं हाथ के

author-image
पाकस
New Update
warner-rohit test cricket

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को हमेशा से ही सबसे कठिन माना जाता है। इसीलिए तो हर टीम में सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों को ही रखा जाता है। वैसे तो सभी 11 खिलाड़ी ही मैच जीतने का प्रयास करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जरुरत होती है अच्छे सलामी बल्लेबाजों की। जो टीम को बेहतरीन शुरुआत दे सकें और बड़े स्कोर बना सकें।

 वैसे तो वर्तमान में बहुत से ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं, जो निरंतर ही टीम के प्रशंसनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें कि इन सभी सलामी बल्लेबाजों में कुछ तो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और कुछ दाएं हाथ से। हम आपको बताएंगे कि कौन से खिलाड़ी किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और आप बताइए कि इनमें से कौन से बल्लेबाजों की जोड़ी सबसे ज्यादा प्रभावी है।

विभिन्न टीमों के Test सलामी बल्लेबाज हैं इनमें शामिल

1. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले सलामी बल्लेबाज

warner test

Test क्रिकेट में सभी टीमों के पास अपने बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। जिनमें से कुछ बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। इन बल्लेबाजों में सबसे पहला नाम तो ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर का आता है, जिन्होंने अभी तक 86 मैच खेले हैं। उन्होंने इन मैचों में 24 शतकों और 30 अर्धशतकों की मदद से 7311 रन बनाए हैं। इनके साथ ही न्यूजीलैंड के सलामी बलेबाज डेवॉन कॉनवे मौजूद हैं, जिनके नाम सिर्फ तीन ही मैचों में 1 शतक व दो अर्धशतक के साथ 379 रन दर्ज हैं।

 साथ ही इस लिस्ट में श्रीलंका के दिमुथ करुनारत्ने (72 मैचों में 12 शतक, 26 अर्द्धशतक के साथ 5176 रन), इंग्लैंड के रोरी बर्न्स (29 मैचों में 3 शतक, 11 अर्धशतक के साथ 1717 रन), दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर (69 मैचों में 13 शतक व 17 अर्धशतक के साथ 4347 रन) और न्यूजीलैंड के टॉम लाथम (59 मैचों में 11 शतक, 20 अर्धशतक के साथ 4056 रन) मौजूद हैं। 

2. दाएं हाथ से सलामी बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज

Rohit sharma-ind vs nz

दाएं हाथ से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम बेझिझक ही भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का लिया जाएगा। जिन्होंने हाल में ही विदेशी जमीन पर अपना पहला शतक लगाया है। रोहित ने अभी तक अपने 34 Test मैचों में 8 शतक व 14 अर्धशतकों के साथ 3047 रन बनाए हैं। दिलचस्प आंकड़ा है कि शर्मा जी के इन सभी शतकों में टीम को जीत ही मिली है। उनके साथ ही टीम के एक और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैं जिनके खाते में 40 मैचों में 6 शतक व 12 अर्धशतकों की मदद से 2321 रन दर्ज हैं।

इन दोनों बेहतरीन Test बल्लेबाजों के साथ ही कुछ और धाकड़ बल्लेबाज हैं जो दाएं हाथ से टीम के लिए बल्लेबाजी करते हैं। इन खिलाड़ियों में इंग्लैंड के हसीब हमीद (4 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 359 रन), आबिद अली (14 मैचों में 3 शतक, 2 अर्धशतक की मदद से 917 रन), दक्षिण अफ्रीका के एडेन मकरम (26 Test मैचों में 5 शतकों, 9 अर्धशतकों की मदद से 1824 रन) और वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट (72 मैचों में 9 शतक, 22 अर्धशतकों की मदद से 4283 रन) शामिल हैं। 

डेविड वार्नर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट