भारत से पाकिस्तान पहुंचते ही पाक टीम को लगा तगड़ा झटका, इस दिग्गज ने अचानक दिया इस्तीफा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
morne morkel resigns as bowling coach of pakistan team

Pakistan Team: बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में हिस्सा लिया. टीम ने 9 मुकाबले खेले, जिसमें उसे चार मैच में जीत, जबकि 5 में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. यही वजह रही कि पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में नाकाम साबित हुआ. विश्व कप 2023 से पाकिस्तान टीम का सफर खत्म हो चुका है और पूरी टीम अपनी सरजमीं पहुंच चुकी है. लेकिन, घर पहुंचते ही पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है. दिग्गज साथी ने पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

Pakistan Team को लगा तगड़ा झटका

publive-image

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team)के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है. गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्केल ने अपने पद से इस्तिफा सौंप दिया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने जून 2023 में पाकिस्तान टीम के बतौर गेंदबाज़ कोच के रूप में जुड़े थे. हालांकि उनकी कोचिंग में पाकिस्तान को बड़ी उपलब्धि हाथ नहीं लगी. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज जीती है. इसके अलावा टीम को बड़े टूर्नामेंट में निराश होना पड़ा.

वर्ल्ड कप में नहीं कर सके थे प्रभावित

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 14 दिसंबर से 7 जनवरी 2024 तक 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. हालांकि इस सीरीज में मोर्केल उपलब्ध नहीं रहेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मॉर्केल के काम से नाखुश था. इसलिए बोर्ड ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया. मोर्केल की कोचिंग में पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट ने एशिया कप 2023 में भी खराब प्रदर्शन किया, जबकि विश्व कप 2023 में भी टीम के गेंदबाजों ने निराश किया. मोर्केल ने दक्षिण अफ्रीक के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे, जबकि 44 टी-20 मैच खेला है.

हो सकते हैं टीम में बड़े बदलाव

publive-image

विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सोपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव कर सकता है. इसके अलावा टीम के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 और अब विश्व कप 2023 में भी खराब प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘रोहित भाई के शासन में बॉलिंग मिलेगी राशन में’, नीदरलैंड के खिलाफ विराट, सूर्या और शुभमन ने की गेंदबाजी तो भारतीय फैंस ने लिए खूब मजे

babar azam Pakistan Cricket Team PCB