मोहसिन नकवी ने छीन ली जय शाह की जगह, अब एशिया कप की मेजबानी भारत के लिए हो सकती है मुश्किल
Published - 04 Apr 2025, 10:20 AM

Table of Contents
विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम का बोलबाला है, तो क्रिकेट बोर्ड के बीच जय शाह (Jay Shah) की बात को काफी तवज्जों दी जाती है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में अपने खराब दौर से गुजर रही है। जबकि पाकिस्तान बोर्ड को हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की खामियों के लिए काफी ट्रोल होना पड़ा था। लेकिन अब पाकिस्तान बोर्ड के लिए अच्छी खबर आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकली ने जय शाह की जगह ली है। जिसके चलते एशिया कप की मेजबान टीम भारत के लिए मु्श्किल हो सकती है। क्या है पूरी बात? जानिए...
मोहसिन नकवी ने छीन ली जय शाह की जगह
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक के बाद एक हार मिल रही है। जिसको लेकर फैंस ने टीम और बोर्ड को ट्रोल कर रखा है। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पाक बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष बना दिया गया है। जय शाह (Jay Shah) भी एसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। लेकिन अब पाकिस्तान बोर्ड के दिग्गज को ये जिम्मेदारी मिली है। खास बात ये है कि जिस साल भारत की मेजबानी में एशिया कप खेला जाना है, तब मोहसिन नकवी को एसीसी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भारत की मेजबानी में होगा एशिया कप
एशिया कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। इसको लेकर अभी कन्फर्म शेडयूल नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट सिंतबर के आखिर में शुरु हो सकता है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें खेलेंगी और इस बार ये टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के दौरान भारत के पाकिस्तान न जाने पर तय हुआ था कि पाकिस्तान टीम भी भारत नहीं जाएगी। जिससे साफ है कि एशिया कप भारत में खेला जाएगा, लेकिन पाक टीम के मैच दुबई या श्रीलंका में खेले जाएंगे।
जय शाह के बाद श्रीलंकाई दिग्गज के हाथ में थी कमान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस जिम्मेदारी के लिए खुशी जाहिर की है और कहा कि एशिया विश्व क्रिकेट की धड़कन बना हुआ है और मैं खेल के विकास और वैश्विक प्रभाव को बढ़ाने के लिए सभी सदस्य बोर्डों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। साथ मिलकर हम नए अवसरों को खोलेंगे, अधिक सहयोग को बढ़ावा देंगे और एशियाई क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। बताते चलें कि मोहसिन नकवी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा की जगह ये पद संभाला है। शम्मी सिल्वा से पहले इस पद पर जय शाह (Jay Shah) थे, जोकि मौजूदा समय में आईसीसी अध्यक्ष बने हुए हैं।
देखें ट्वीट-
PCB Chairman Mohsin Naqvi has been appointed as the President of the Asian Cricket Council. His leadership comes at a time when Asian cricket continues to grow, bringing more opportunities, innovation, and collaboration across the region.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) April 3, 2025
Read more: https://t.co/SN1WpRswOg#ACC pic.twitter.com/v6Ndo4ker3
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच भारत में खेलने के लिए इस टीम ने पाकिस्तान को दिया झटका, वनडे सीरीज न खेलने का किया फैसला
Tagged:
Asian Cricket Council Mohsin Naqvi jai shah