Mohammed Siraj: पाकिस्तान को चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी का मौका मिला है. जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. जबकि भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल (दुबई) में खेलेगी. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. इस सीरीज में खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जा सकते हैं. वहीं इस दौरे पर एक खिलाड़ी को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है कि एक खिलाड़ी खराब फॉर्म के चलते चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगा. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) है. उनकी जगह इस तेज गेंदबाज को चुना जा सकता है. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Mohammed Siraj चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. भारत अपने अभियान की शुरूआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है. जिसमें मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बड़ा झटका लग सकता है. उन्हें इस आईसीसी टूर्नामेंट से ड्रॉप किया जा सकता है. इस पीछे उनकी खराब गेंदबाजी है.
सिराज बॉलिंग में वह धार देखने को नहीं मिल रही है. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. क्योंकि, पिछले एक साल से वह साधारण गेंदबाजी कर रहे हैं. टेस्ट में सिराज को काफी मार पड़ी है. वहीं वनडे में उन्होंने इस 3 मुकाबले में खेले हैं. जिसमें सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए हैं. उनके इस प्रदर्शन के देखते हुए चयनकर्ता उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया निराश
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीड में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भारतीय स्क्वाड का हिस्सा है. उन्होंने इस सीरीज के सभी मुकाबले में खेलने का अवसर मिला. लेकिन, सिराज बॉलिंग में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 11 विकेट जरूर लिए. लेकिन, जब टीम को उनसे विकेटों की दरकार थी तो उन्होंने कप्तान को निराश किया और करीब 5 की औसत से टेस्ट में रन बनवाए.
रिप्लेसमेंट के तौर पर शमी को मिल सकती है जगह
चैपियंस ट्रॉफी में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. अगर सिराज को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर किया जाता है तो मोहम्मद शमी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है. शमी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जबरदस्त बॉलिंग की. ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि पिछले साल शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे. चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस को उनसे ऐसे ही कुछ प्रदर्शन की उम्मीद होगी
यह भी पढ़े: शुभमन गिल तो बदनाम हैं, असली विलेन तो कप्तान हैं, मेलबर्न टेस्ट से उन्हें बाहर कर इस ऑलराउंडर की कराई एंट्री