मोहम्मद सिराज की तेज बाउंसर के सामने ये भारतीय बल्लेबाज भी हुआ चित, VIDEO देख फैंस भी हुए हैरान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
mohammed siraj-sundar

4 अगस्त से भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. लेकिन, उससे पहले डरहम में प्रैक्टिस मैच जारी है. इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) काफी आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए. दरअसल काउंटी सेलेक्ट इलेवन टीम के खिलाफ खेलते उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 311 रन बनाकर ढेर हो गई. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने 101 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. बुद्धवार को रात 8:30 बजे से पहले ही काउंटी सेलेक्ट इलेवन ने 113 रन पर 4 विकेट खो दिए थे.

जबरदस्त बाउंसर से इस तेज गेंदबाज ने बटोरी सुर्खियां

mohammed siraj

इस दौरान हसीब हमीद ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन, इस दौरान खेल के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की एक गेंद काफी चर्चाओं में रही. दरअसल इस मुकाबले में काउंटी की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को अपनी ही बाउंसर से उन्होंने आउट कर दिया. बता दें कि, सुंदर इस मैच में काउंटी सेलेक्ट इलेवन की ओर से खेल रहे हैं.

इस तीन दिवसीय मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. लेकिन, वो अपने साथी गेंदबाज की गेंद का सामना ज्यादा देर तक कर नहीं सके और अपना विकेट दे बैठे. सुंदर का विकेट लेने का मौका सिराज ने भी नहीं छोड़ा. उन्होंने अपनी शानदार बाउंसर पर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उनकी ये बाउंसर इतनी जबरदस्त थी कि, साथी बल्लेबाज हिल भी नहीं सका और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में चली गई.

मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) की बाउंसर के आगे सुंदर भी चित

publive-image

मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) की इस बाउंसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में बना हुआ है. इस अभ्यास मैच में उमेश यादव-बुमराह ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया. खराब फॉर्म से जूझ रहे इन दोनों तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. उमेश ने दो विकेट झटके. दोनों ही बार उन्होंने बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. जबकि बुमराह ने रॉबर्ट येट्स को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया.

दरअसल भारत-इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. उससे पहले ही दो मुकाबलों के लिए मेजबान टीम ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल नहीं है. क्योंकि अभी तक वो अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं. लेकिन, नस्लीय ट्वीट के मामले में फंसे ओली रॉबिनसन को इंग्लिश टीम में जगह दी गई है.

पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड की ओर से अनाउंस की गई 17 सदस्यीय टीम

publive-image

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम करेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, डॉम सिब्ली, बेन स्टोक्स और मार्क वुड.

भारतीय क्रिकेट टीम मोहम्मद सिराज वाशिंगटन सुंदर