भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दुनिया के सफल गेंदबाजों में से एक हैं। कातिलाना प्रदर्शन कर उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। इसी के चलते आईसीसी रैंकिंग के टॉप गेंदबाज हैं। लेकिन हाल ही में जारी की गई रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को तगड़ा झटका लगा है।
एशिया कप 2023 में जबरदस्त गेंदबाजी करने के बावजूद मोहम्मद सिराज के सिर से नंबर-1 का ताज छिन गया है। आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में वह नीचे आ गए हैं। आइए जानते हैं कि किस गेंदबाज ने भारतीय धाकड़ खिलाड़ी (Mohammed Siraj) की जगह पर कब्जा किया और वह कौन-से स्थान पर चले गए हैं?
Mohammed Siraj को वर्ल्ड कप के बीच लगा तगड़ा झटका
दरअसल, हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से वनडे रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन और लगातार मैच होने की वजह से काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ खिलाड़ियों को इसमें फायदा हुआ, तो वहीं कई खिलाड़ियों को तगड़ा झटका भी लगा है।
इसी बीच टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ। क्योंकि उनके सिर से नंबर एक का ताज छिन गया है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के पेसर जोस हेजलवुड ने ले ली है। मोहम्मद सिराज की रेटिंग 664 है, जबकि जोस हेजलवुड के पास 682 रेटिंग है। इसलिए मोहम्मद सिराज कप रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आना पड़ा। इसके अलावा पाकिस्तान के स्टार बॉलर शाहीन शाह अफरीदी का तो एक ही सप्ताह में टॉप 10 से पत्ता कट गया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
अगले हफ्ते हो सकता है Mohammed Siraj को फायदा!
गौरतलब है कि इस समय भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच जारी है। 5 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। विश्व कप के मुकाबले लगातार खेले जा रहे हैं और हर मैच के बाद रेटिंग में भी बदलाव हो रहा है। इसलिए आईसीसी हर बुधवार को अपनी रैंकिंग जारी करेगा। ऐसे में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के पास अपना नंबर-1 ताज दोबारा हासिल करने का अच्छा मौका होगा। अब ये देखना दिखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते जब आईसीसी रैंकिंग जारी करेगा तो मोहम्मद सिराज को कौन-सा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा