सेमीफाइनल के बाद फूट-फूट कर रोए मोहम्मद सिराज, सोशल मीडिया पर लिखी दिल तोड़ने वाली बात

Published - 16 Nov 2023, 10:39 AM

सेमीफाइनल के बाद फूट-फूट कर रोए Mohammed Siraj, सोशल मीडिया पर लिखी दिल तोड़ने वाली बात

Mohammed Siraj: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. बुमराह-शमी से लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का बोलबाला देखने को मिला. टीम इंडिया की तिगड़ी ने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को रन बनाने से खामौश रखा. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में इन गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. जिसकी वजह से भारत ने 70 रनों से मैच जीत लिया. वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद सिराज काफी भावुक हो गए. जिसका खुलासा उनकी सोशल पोस्ट से हुआ है.

Mohammed Siraj पिता को याद कर हुए भावुक

Mohammed Siraj

मुंबई में खेले गए सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपने सबसे बड़े दुश्मन न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 2019 का बदला ले लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित और अय्यर के शतकीय पारी के दम पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वही इस लक्ष्य को डिफेंट करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 327 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस मैच मेंमोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) थोड़ा महंगे जरूर साबित हुए. लेकिन अच्छी बात रही कि इंडिया ने यह मैच जीत लिया. इस जीत के बाद सिराज काफी भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोन वाली फोटो शेयर की.

जिसमें उनके पिता नाम DAD के नाम से सेव है. इस पिक्चर को शेयर करते हुए सिराज लिखा ''मिस यू'' और रोने वाली 2 इमोजी भी लगाई. काश उनके पिता जीवित होते तो अपने बेटे की शानदार गेंदबाजी देखकर काफी खुशी जाहिर करते. क्योंकि उन्होंने सिराज को क्रिकेटर बनाने में काफी सपोर्ट किया.

विश्व कप में कुछ ऐसा रहा सिराज का प्रदर्शन

Mohammed Siraj

विश्व कप 2023 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj ने किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने पॉवर प्ले में नई गेंद से बॉलिंग करते हुए भारत ब्रैक थ्रू दिलाए हैं. सिराज ने 10 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए. उन्हें विकेट जरुर कम मिले है. मगर उन्होंने कंसूजी से गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर दबाब बनाए रखा. जिसकी वजह से दूसरे गेंदबाजों को विकेट चटकाने में मदद मिली.

यह भी पढ़े: विराट कोहली के 50वें ODI शतक पर सौरव गांगुली ने दिया खास संदेश, दुश्मनी भुला कर लिखी दिल छूने वाली बात

Tagged:

World Cup 2023 Mohammed Siraj
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर