GT में एंट्री होने से खुश नहीं हैं मोहम्मद सिराज, जल्द करने जा रहे हैं RCB में वापसी, खुद किया ऐलान

Published - 27 Nov 2024, 06:29 AM

Mohammed Siraj is not happy with his entry in GT is going to return to RCB soon announced himself

Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की सबसे बड़ी हाइलाइट रही। ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उनके बाद जिस चीज ने सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान खींचा। वह आरसीबी द्वारा मोहम्मद सिराज के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं करना, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स ने सिराज को 12.25 करोड़ में खरीद लिया। लेकिन इसके बावजूद सिराज का बैंगलुरू के लिए प्यार खत्म नहीं हो रहा है और वो जीटी में जाने के बाद कुछ खास खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जल्द उनकी घर वापसी होने वाली है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।

आरसीबी से अलग होने के बाद दुखी हुए Mohammed Siraj

Mohammed Siraj

दरअसल, आरसीबी से अलग होने के बाद मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj)अपने फैंस से काफी निराश हैं। अपने फैंस को निराश देखकर सिराज ने आरसीबी और फैंस के लिए एक लंबा इमोशनल पोस्ट किया। इस दौरान उन्होंने सात सालों की अपनी यादों और टीम के प्रति प्यार के बारे में बताया। सिराज का टीम के प्रति प्यार उन्हें एक बार फिर आरसीबी में वापसी करवा सकता है। अब आइए यह भी जान लेते हैं कि ऐसा कैसे संभव है।

आरसीबी में वापसी कर सकते हैं सिराज!

अगर आईपीएल 2025 के बाद होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सिराज गुजरात टाइटन्स टीम से कहते हैं कि वह आरसीबी में जाना चाहते हैं तो टीम उन्हें रिलीज भी कर सकती है। मालूम हो कि पिछले साल गुजरात ने मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था। गुजरात के कोच आशीष नेहरा ने खुद बयान देते हुए इस पर सफाई दी थी।

हार्दिक ने खुद गुजरात टीम से कहा था कि वह अपनी पुरानी टीम में वापस जाना चाहते हैं, जिसके चलते गुजरात ने हार्दिक को ट्रेड किया। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के मामले में भी ऐसा ही हो सकता है। अगर टीम आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर देती है। बशर्ते यह है कि सिराज और आरसीबी खुद साथ रहना चाहें तब।

ऐसा रहा है मोहम्मद सिराज का अब तक का प्रदर्शन

मालूम हो कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आरसीबी में वापस न लेने पर टीम की काफी आलोचना हुई है। ऐसे में संभव है कि टीम अपनी गलती जरूर सुधारना चाहेगी। अगर सिराज के आईपीएल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 93 मैच खेले हैं। इन मैचों की 93 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 30.34 की औसत से 93 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21 रहा है।

ये भी पढ़िए: जायसवाल-पंत-बुमराह-गिल-कुलदीप की वापसी ईशान-राहुल-अय्यर फिर बाहर, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन

Tagged:

IPL 2025 Mohammed Siraj Gujarat Titans RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.