Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की सीरीज भी खेलनी है। लेकिन अभी नहीं बल्कि 7 महीने बाद भारत के पास सीमित ओवरों की सीरीज होगी। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India में किसे मिलेगा मौका
आपको बता दें कि भारत की टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 सीरीज खेलनी है। अगर टी20 के लिए भारत की टीम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। उनके साथ ही शुभमन गिल की वापसी एक बार फिर टी20 में होने वाली है। उनके साथ ही इशान किशन, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और राहुल की वापसी हो सकती है। मालूम हो कि किशन और श्रेयस अय्यर लंबे समय से भारत से बाहर हैं। लेकिन उन्हें यहां मौका दिया जा सकता है।
शुभमन गिल समेत इन लोगों को मिलेगा मौका
राहुल, शुभमन गिल और जायसवाल ने लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल मैच (Team India)नहीं खेले हैं। जायसवाल और गिल टेस्ट की वजह से लंबे समय से नहीं खेले हैं। राहुल को 2022 के बाद इस फॉर्मेट में नहीं चुना गया है। ऐसे में अगर वह आईपीएल 2025 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उनका चयन एक बार फिर संभव है। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाएगा। उनके साथ ऋषभ पंत को चुना जा सकता है।
स्पिनर के तौर पर इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह!
स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि वरुण ने लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India)में वापसी की है और उन्होंने अपने कमबैक मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया। यही वजह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह , मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।