Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक अजीब सी खबर तेजी से वायरल हो रही है जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है. इस खबर के माध्यम से ये दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इन दोनों खिलाड़ियों का बड़ा फैन बेस है और इनके फैंस ही ये विवाद जन्म दे रहे हैं. आईए जानते हैं ये खबर कैसे और कहां से फैली है.
विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट
सोशल मीडिया पर विराट कोहली (Virat Kohli) का हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में इस दिग्गज खिलाड़ी ने एक कोट शेयर किया है जिसका अर्थ है, 'अगर हमारी परेशानियां बहुत ज्यादा हैं, तो हमारे पास रहने और प्यार करने का कोई विकल्प नहीं होता हमें इसे जाने देने के अभ्यास की जरुरत है.' दरअसल, ये माना जा रहा है कि विराट कोहली की ये पोस्ट रोहित शर्मा के साथ चल रही दूरी के बीच आई है और पूर्व कप्तान ने अपनी भावना इस तरह से शेयर की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के बीच हाल के दिनों कम बातचीत की खबरों ने भी उनके बीच मनमुटाव को हवा दी है.
विराट कोहली के साथ ही, मोहम्मद सिराज ने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है. उन्होंने एक कोट शेयर किया है जिसके मुताबिक, "कुछ समय आपको बस शांत रहना होता है क्योंकि आपके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है उसे जताने के लिए शब्द नहीं होते हैं." मोहम्मद सिराज विराट कोहली के करीबी माने जाते हैं. उनकी ये इंस्टा स्टोरी उनके समर्थन में है या नहीं इसका दावा हम नहीं करते हैं.
खाने को लेकर भिड़े फैंस
क्रिकेटर भी एक इंसान होता है और वे जितनी मेहनत करते हैं उसके मुताबिक उनकी डाईट भी तय है. क्रिकेट का मैच घंटों चलता है इस दौरान अगर कोई भी खिलाड़ी कुछ खाता है तो इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए लेकिन सोशल मीडिया पर विराट और रोहित के खाने को लेकर फैंस एक दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं. रोहित शर्मा के फैंस उस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) पहली पारी में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रुप में कुछ खाते हुए दिखे थे जबकि विराट कोहली के फैन टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का केला खाते हुए तस्वीर वायरल कर रहे हैं.
इसके अलावा दोनों बड़े क्रिकेटरों के फैन एक दूसरे की कप्तानी, फिटनेस और प्रदर्शन पर भी किचड़ उछाल रहे हैं. हालांकि ये सब फैंस के दिमाग की उपज हो सकती है इसमें कोई सच्चाई कम है. इसका साबूत चौथे दिन ही मिला जब विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क को चौथा मारा तो स्टेडियम में मौजूद फैंस के साथ रोहित शर्मा भी तालियां बजाते हुए दिखे थे.
पहले भी विवाद की खबर उड़ी थी
ये पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच विवाद की खबर उड़ी है. विराट कोहली जब अपनी कप्तानी के अंतिम चरण में थे और खराब दौर में थे उस समय में भी उनके और रोहित शर्मा के बीच विवाद की खबर सुर्खियों में रहा करती थी. तब रोहित शर्मा के उन्हें विराट से बेहतर कप्तान बताते हुए उनके लिए कप्तानी की मांग कर रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों में विवाद था या नहीं इसपर अभी भी संशय है लेकिन टी 20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा को कप्तान जरुर बन गए थे.