VIDEO: मोहम्मद सिराज की घातक बाउंसर से बुरी तरह चोटिल हुए मार्नस लाबुशेन, दर्द के मारे जमीन पर फेंका बल्ला, रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Siraj की घातक बाउंसर से चोटिल हुए मार्नस लाबुशेन, तो रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक

WTC Final: लंदन के द ओवल क्रिकेट में जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए। 7 जून से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच ये मुकाबला खेला गया।

जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए पैट कमिंस की टीम को न्योता दिया। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की गेंद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के हाथों में जा लगी। जिसके बाद उनकी जांच के लिए फिजियों को बुलाया गया।

Marnus Labuschagne हुए Mohammed Siraj की गेंद से चोटिल

Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी का आठवां ओवर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लेकर आए। पहली गेंद पर उनका सामना धाकड़ खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) से हुआ। मोहम्मद सिराज ने अतिरिक्त उछाल के साथ गेंद बल्लेबाज को डाली।

उनकी गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज ने डिफ़ेंड करने की कोशिश की। लेकिन बॉल टप्पा खाकर उछाल के साथ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बाएं हाथ के अंगूठे में लगी। जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए। ऐसे में फिजियों को उनकी जांच के लिए बुलाया गया और उनका चेक-अप हुआ। बहरहाल, मार्नस लाबुशेन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं रही और उन्होंने खेलना जारी रखा।  

लेकिन इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कंगारू बल्लेबाज का मजाक उड़ाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

उस्मान ख्वाजा हुए फ्लॉप 

Usman Khawaja

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को पहला झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा। चौथे ओवर की चौथी गेंद पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने केएस भरत के हाथों उस्मान ख्वाजा को आउट कराया। ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। उनकी पवेलियन लौट लाने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) आए।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

indian cricket team ind vs aus mohammad siraj Marnus Labuschagne