SA vs IND: गेंदबाजी करते हुए अचानक Mohammed Siraj को महसूस हुई तकलीफ, फिजियो के साथ दर्द से कराहते हुए तुरंत छोड़ा मैदान: VIDEO

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Siraj

जोहान्सबर्ग के वॉन्डरर्स मैदान पर South Africa vs Team India के बीच दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत 202 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 35-1 का स्कोर खड़ा कर लिया। लेकिन इस बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को गेंदबाजी करते हुए अचानक हेमस्ट्रिंग में तकलीफ उठी और वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए।

Mohammed Siraj को उठा हेमस्ट्रिंग में दर्द

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहले दिन के खत्म होते-होते भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Mohammed Siraj, जो अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे। उन्हें अचानक हेमस्ट्रिंग में दर्द हुआ। उन्हें दर्द में देखकर फिजियो मैदान पर आए और सिराज ने दर्द से कराहते हुए फिजियो के साथ ही मैदान छोड़ दिया।

सिराज 17वें ओवर की 5वीं गेंद फेंकने के लिए रनअप लेकर जैसे ही गेंद डिलिवर करने के लिए जंप करते हैं, वैसे ही उनकी हेमस्ट्रिंग में दर्द उठ जाता है और वह उसे पकड़ लेते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह मैदान से बाहर जाते-जाते भी वह हेमस्ट्रिंग को पकड़े हुए हैं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से Mohammed Siraj की फिटनेस को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

पहली पारी में 202 रन पर सिमटा भारत

भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों के मामूली स्कोर पर ढ़ेर हो गई। लो स्कोर पर आउट हुई टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मोहम्मद शमी ने एडम मार्करम को सिर्फ 7 रन पर चलता कर दिया। लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए।

हालांकि एक छोर से जसप्रीत बुमराह और दूसरी छोर से Mohammed Siraj लगातार अच्छी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 1 विकेट से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि अब सभी उम्मीद करेंगे कि सिराज को कोई गंभीर समस्या ना हो और वह मैच के दूसरे दिन पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर उतरें।

Mohammed Siraj team india vs south africa