Mohammed Siraj ने पक्की की टीम में जगह
1- दबाव में शानदार प्रदर्शन
किसी भी खिलाड़ी के लिए दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ देना आसान नहीं होता है, लेकिन जो खिलाड़ी ऐसा करता है, तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे ही खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)।
युवा तेज गेंदबाज ने पहले ऑस्ट्रेलिया में अनुभवी गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी करते हुए ये साबित किया कि वह दबाव की स्थिति में भी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम हैं। फिर अब इंग्लैंड सीरीज में भी वह अपने उस प्रदर्शन को दोहराते दिख रहे हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। लगातार जिस तरह सिराज दबाव में प्रदर्शन कर रहे हैं, यकीनन ये एक बड़ा कारण है कि अब कप्तान विराट कोहली दूसरे अनुभवी गेंदबाजों से पहले उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका दे रहे हैं।
2- स्विंग कराने में माहिर
सेना देशों में गेंद काफी ज्यादा स्विंग होती है, ऐसे में उन परिस्थितियों में अधिक सफलता उसी गेंदबाज को मिलती है, जो स्विंग गेंदबाजी में माहिर होता है। Mohammed Siraj गेंद को अच्छी तरह स्विंग कराना बखूबी जानते हैं। इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया में भी सफल हो चुके हैं और अब इंग्लैंड में भी भारत के लिए विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर रहे हैं।
सिराज ने अब तक 2 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं और वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आगे भी टीम इंडिया उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। क्रिकेट गलियारों में उनकी तारीफ हो रही हैं और अब कहना जल्दबाजी नहीं होगी की टीम में उनकी जगह पक्की हो चुकी है।