3 कारण जानिए क्यों अब मोहम्मद सिराज की जगह भारतीय टेस्ट टीम में हो गयी है पक्की

author-image
Sonam Gupta
New Update
मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस वक्त बेहतरीन तेज गेंदबाजों का एक पूल है, जिसमें से कप्तान विराट कोहली परिस्थितियों के अनुसार बेस्ट बॉलर्स को चुनते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जिस प्रकार से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जिस प्रकार गेंदबाजी की है, उसके लिए चारों ओर उनकी तारीफ हो रही है।
इंग्लैंड में अब तक उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में भी इतिहास रचने में उन्होंने अहम योगदान दिया था। उन्हें सीनियर गेंदबाजों से पहले टीम में चुना जा रहा है। ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा की सिराज ने अब टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। तो आइए आपको सिराज की गेंदबाजी की 3 खास बातें बताते हैं, जिसने उन्हें टीम में जगह पक्की करने में मदद की है।

          Mohammed Siraj ने पक्की की टीम में जगह

1- दबाव में शानदार प्रदर्शन

Mohammed Siraj

किसी भी खिलाड़ी के लिए दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ देना आसान नहीं होता है, लेकिन जो खिलाड़ी ऐसा करता है, तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे ही खिलाड़ी हैं भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)।

युवा तेज गेंदबाज ने पहले ऑस्ट्रेलिया में अनुभवी गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी करते हुए ये साबित किया कि वह दबाव की स्थिति में भी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम हैं। फिर अब इंग्लैंड सीरीज में भी वह अपने उस प्रदर्शन को दोहराते दिख रहे हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। लगातार जिस तरह सिराज दबाव में प्रदर्शन कर रहे हैं, यकीनन ये एक बड़ा कारण है कि अब कप्तान विराट कोहली दूसरे अनुभवी गेंदबाजों से पहले उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका दे रहे हैं।

2- स्विंग कराने में माहिर

mohammed siraj

सेना देशों में गेंद काफी ज्यादा स्विंग होती है, ऐसे में उन परिस्थितियों में अधिक सफलता उसी गेंदबाज को मिलती है, जो स्विंग गेंदबाजी में माहिर होता है। Mohammed Siraj गेंद को अच्छी तरह स्विंग कराना बखूबी जानते हैं। इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया में भी सफल हो चुके हैं और अब इंग्लैंड में भी भारत के लिए विकेटचटकाऊ गेंदबाजी कर रहे हैं।

सिराज ने अब तक 2 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं और वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आगे भी टीम इंडिया उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। क्रिकेट गलियारों में उनकी तारीफ हो रही हैं और अब कहना जल्दबाजी नहीं होगी की टीम में उनकी जगह पक्की हो चुकी है।

3- सटीक बाउसंर के हैं धनी

Mohammed Siraj

27 वर्षीय तेज गेंदबाज Mohammed Siraj सटीक यॉर्कर गेंदों के धनी हैं। आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उनकी यॉर्कर गेंदें विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होती हैं। अब तक सभी अच्छी तरह वाकिफ हो चुके हैं कि सिराज बेहतरीन यॉर्कर गेंदों के धनी हैं।
इसके अलावा उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है। गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और साथ ही स्लोवर गेंदों से भी सामने वाले बल्लेबाजों को परेशान करने की प्रतिभा रखते हैं। जब वह गेंदबाजी करते हैं, तो स्थिति कैसी भी हो, वह सर्वश्रेष्ठ के साथ जाते हैं, जो उन्हें टीम में जगह मजबूत करने में मददगार है।
टीम इंडिया मोहम्मद सिराज इंग्लैंड बनाम भारत