ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए चर्चा बटोरने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपने हालिया बयान को लेकर चर्चााओं में बने हुए हैं. 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. लेकिन, उससे पहले खिलाड़ियों की ओर से लगातार अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने क्या कुछ कहा है, जानिए हमारी इस खास रिपोर्ट के जरिए....
ऑस्ट्रेलिया की तरह इंग्लैंड को शिकस्त देने के लिए तैयार ये तेज गेंदबाज
कंगारू टीम के खिलाफ डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हो चुके हैं. उनका मानना है कि, जिस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में शिकस्त दी थी, ठीक उसी तरह इंग्लैंड को भी हार का आइना दिखाएगा. भारतीय टीम ने इस प्रारूप में बीते कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में उसे हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन ओवरऑल टीम का प्रदर्शन टेस्ट बेहद शानदार रहा है.
ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेली गई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला था. इनमें से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का भी नाम शामिल था. उन्होंने भारत के लिए कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 16 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. कंगारू के खिलाफ पहली बार इस लंबे फॉर्मेट के मुकाबले में डेब्यू करते हुए उन्होंने अपने आपको साबित कर दिया था. जिस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे उस वक्त उनके पिता का निधन हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया की तरह हम इंग्लैंड को भी हरा देंगे- तेज गेंदबाज
पिता के निधन के बाद भी उन्होंने देश को पहली प्राथमिकता दी और भारत की ओर से डेब्यू करते हुए तहलका मचा दिया था. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से इस बारे में बातचीत करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा कि,
‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज ने मुझे काफी कुछ सिखाया है. अज्जू भैया (अजिंक्य रहाणे) के नेतृत्व में खेलना काफी शानदार था. उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया. उस दिन को याद करते ही मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. विजेता ट्रॉफी को हाथ में लेना और टीम के साथ जश्न मनाना पूरी तरह से एक अलग अहसास होता है. मुझे विश्वास है कि हम इंग्लैंड को उसी तरह हराएंगे जैसे हमने कंगारू टीम को शिकस्त दी थी. मैं नर्वस नहीं हूं. मैं आश्वस्त हूं. हमारी टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं.’
विराट की कप्तानी में ट्रॉफी जीतने के तैयार
इसी सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने यह भी कहा कि,
‘मुझे यकीन है कि भारतीय टीम विराट भैया (Virat Kohli) की कप्तानी में इंग्लैंड को हरा देगा. मैं इंग्लैंड में विराट के साथ ट्रॉफी जीतने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. हमारी टीम काफी मजबूत दिख रही है और हम इस बड़ी सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.’
बता दें भारत और इंग्लैंड (Eng vs Ind) के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया इस बार इंग्लिश कंडीशन में हार के कलंक को खुद के माथे से हटाने के उद्देश्य से उतरेगी और जीत के साथ इस सीरीज की शुरूआत करेगा. लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट (12-16 अगस्त), हेडिंग्ले में तीसरा (25-29 अगस्त), केनिंग्टन ओवल में चौथा (2-6 सितंबर) और ओल्ड ट्रैफर्ड में आखिरी 5वां (10-14 सितंबर) टेस्ट मैच खेला जाएगा.