श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जमकर अपना कहर बरपाया। कोलंबो के मैदान पर उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया। मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आधी से ज्यादा श्रीलंकाई टीम को वापस पवेलियन भेज दिया। इस बीच जब उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका का विकेट लिया तो पूरी भारतीय टीम खुशी से झूम उठी। दूसरी ओर, श्रीलंका के फैंस काफी निराश नजर आए। सिराज ने इस दौरान रोनाल्डो के अंदाज में जश्न मनाया। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर बरपा Mohammed Siraj का कहर
17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत और श्रीलंका का आमना-सामना हुआ। इस भिड़ंत में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपा। उन्होंने महज सात ओवर में श्रीलंका की छह विकेट हासिल की। इस बीच मोहम्मद सिराज ने कप्तान दसून शनाका का भी विकेट अपने नाम किया। हालांकि, उनको आउट करने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी खुश नजर आए।
हुआ ये कि श्रीलंका की पारी का छठा ओवर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लेकर आए। चौथी गेंद पर उनका सामना दसून शनाका से हुआ। भारतीय गेंदबाज द्वारा डाली गई गुड लेंथ की गेंद पर दसून शनाका ने डिफ़ेंड करने की कोशिश की। लेकिन बॉल टप्पा खाकर आउटस्विंग हुई और बल्ले को बीट करती हुई ऑफ स्टंप पर जा लगी। मोहम्मद सिराज की लेट स्विंग से श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरी तरह से चकमा खा गया। वहीं, उनके आउट होने की जितनी खुशी भारतीय खिलाड़ियों को थी, उससे कई ज्यादा दुख श्रीलंका के फैंस को था।
वायरल हुआ शनाका के विकेट का वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जोकि दसून शनाका के आउट हो जाने के बाद का है। जब श्रीलंकाई कप्तान पवेलियन लौट रहे थे तो स्टैंड्स में मौजूद कुछ प्रशंसक काफी निराश दिखे। उनके इस रिएक्शन को कैमरे ने कैद कर लिया और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) September 17, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर