भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) शानदार फॉर्म में है. जिसके लिए सिराज को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है. मोहम्मद सिराज भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट में खिलाया गया था, जहां उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों परेशानी में डाल दिया था. मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के तीन विकेट जल्दी चटकाकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी. ऐसे में मोहम्मद सिराज एक गेंदबाज के लिए सर का दर्द बन गये है. जिनका टीम वापसी करना मुश्किल लग रहा है.
इस गेंदबाज के लिए खतरे की घंटी बने Mohammed Siraj ?
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं. जिसके लिए सिराज को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है. जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को इस दौरे के लिए नहीं चुना गया. ऐसे में मोहम्मद सिराज ईशांत शर्मा के करियर में खलल डाल सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ईशांत पहले टेस्ट मैच में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे. वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में सिराज को ईशांत शर्मा की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल किया गया था. उन्होंने पहली पारी में धमाकेदार गेंदबाजी की . उन्होंने न्यूजीलैंड के तीन विकेट लेकर टीम की बल्लेबाजी को पस्त कर दिया.
ईशांत शर्मा ले सकते हैं संन्यास ?
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ईशांत शर्मा 33 साल के हो चुके हैं. बढ़ती उम्र के चलते आए दिन इंजरी का शिकार हो जाते हैं, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ता है. भारत में युवा खिलाड़ियों की भरमार है. प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया खेल दिखा रहे हैं. जो टीम में वापसी के लिए मौका ढूंढ रहे हैं.
युवा प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में लगातार बढ़िया खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) टीम इंडिया की वनडे और टी20 टीम से पहले ही बाहर चल रहे हैं. ईशांत पिछले पांच साल से वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. ईशांत काफी दिनों से टीम इंडिया के लिए कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ईशांत ने 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए हैं. ऐसे में इनकी टीम में वापसी करना मुश्किल सा होता जा रहा है.