Mohammad Siraj: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बेंगलुरु टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद जब दोनों टीमें पहले टेस्ट के दूसरे दिन आमने-सामने हुई, तो ऐसा कुछ देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) दूसरे सेशन में ही 49 रनों पर सिमट गई।
भारत के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ही एकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जो नॉटआउट पवेलियन लौटे। उन्हें लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख का हुआ ऐलान, जाने कब और कहां होगा आयोजन
Mohammed Siraj ने कई बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे
बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी के बाद मोहम्म सिराज की 4 रनों की पारी ट्रेंडिंग में रही। बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखने हुए फैंस, सिराज के साफी मजे ले रहैं। एक तरफ जहां विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, वहीं सिराज 4 रन बनाकर भी नाबाद रहे। इसके अलावा सिराज तीसरे ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने इस पारी में बाउंड्री लगाई हो, जबकि वह बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) (20) ने बनाए।
हैदराबाद ने Mohammed Siraj को बनाया DSP
सोशल मीडिया पर फैंस सिराज को अब 'डीएसपी' मोहम्मद सिराज कहकर बुला रहे हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में हैदराबाद की तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पद दिया है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद तेलंगाना सरकार ने उन्हें सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्हें हैदराबाद में ही पोस्टिंग मिली है। डीएसपी का कार्यभार संभालने के साथ सिराज क्रिकेट भी खेलते रहेंगे।
49 रनों पर ऑलआउट हुई Team India
बेंगलुरु टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रोहित 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरते रहे। जिसके चलते भारत की पहली पारी 32वें ओवर में ही सिमट गई। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।