ICC ने मोहम्मद सिराज को दिया एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेने का इनाम, इस मामले में बन गए नंबर-1

author-image
Alsaba Zaya
New Update
ICC ने Mohammed Siraj को दिया एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेने का इनाम, इस मामले में बन गए नंबर-1

Mohammed Siraj : एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में भारत ने इतिहास रचते हुए 8वीं बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. इस मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का जलवा देखने को मिला. हालांकि वह भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने एशिया कप 2023 में किया था. हालांकि अब वह आईसीसी की रैंकिंग में इतिहास रच चुके हैं. उनके नाम बड़ी उपल्बधि दर्ज हुई है.

आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में नंबर-1 बने सिराज

publive-image

एशिया कप 2023 में कमाल मचाने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)आईसीसी ओडीआई रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है. बता दें कि मोहम्मद सिराज इससे पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग में 9वें स्थान पर मौजूद थे लेकिन फाइनल में 6 विकेट लेने के बाद वह नंबर 1 पर काबिज़ हो गए हैं. वह 694 अंक के साथ नंबर 1 पर है. उनके अलावा दूसरे नंबर पर जोश हेज़लवुड हैं, जिनके पास 678 अंक है. तीसरे स्थान पर ट्रेंट बोल्ट हैं, चौथे नंबर पर मुजीब उर रहमान और पांचवे स्थान पर राशिद खान का नाम शामिल है.

फाइनल में रचा था इतिहास

Mohammed Siraj (3)

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)ने फाइनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ही 4 विकेट ले लिया था और वनडे में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने थे. उन्होंने अपने स्पेल में 7 ओवर में 21 रन खर्च कर कुल 6 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 10 विकेट रहते ही मैच को अपने नाम किया था.

Mohammed Siraj का करियर

Mohammed Siraj (2)

मोहम्मद सिराज के करियार पर नज़र डालें तो उन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 59 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 29 वनडे मैच में तेज़ गेंदबाज़ ने 4.77 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ 53 विकेट हासिल किया है. वहीं टी-20 में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. 8 टी-20 मैच में उनके नाम 11 विकेट हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india asia cup 2023 Mohammed Siraj ICC ODI Ranking 2023