आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वह अपने कद के मुताबिक टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। जहां जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है, वहीं मोहम्मद सिराज अपना दमखम साबित करने से चूक गए। लेकिन इसी बीच घातक गेंदबाज (Mohammed Siraj) को नेट्स सेशन में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नेट्स में Mohammed Siraj ने की बल्लेबाजी की प्रेक्टिस
12 नवंबर को भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना आखिरी लीग स्टेज मैच खेलेगी। बेंगलुरु के मैदान पर नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम का सामना होगा। इस भिड़ंत के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच टीम इंडिया के प्रेक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें धाकड़ भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक नई भूमिका में नजर आए। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, टूर्नामेंट में अभी तक उन्हें बल्लेबाजी करने का एक भी मौका नहीं मिला है।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1722216426193445077
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऐसा रहा है Mohammed Siraj का प्रदर्शन
गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी कमी को पूरी करने के लिए सभी गेंदबाज बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वजह से धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। मोहम्मद सिराज का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने भारत के लिए आठ मुकाबलों में गेंदबाजी की है।
इस दौरान वह 31.70 की औसत से 10 विकेट ही झटका सके हैं। इन मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 317 रन खर्च करते हुए 5.23 की इकानॉमी से बॉलिंग की है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 16 रन देते हुए तीन सफलताएं हासिल की थी। इसके बाद अब उनसे नीदरलैंड्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा