''मुझे माफ़ कर दो.." मोहम्मद सिराज ने जूनियर खिलाड़ी के आगे जोड़े हाथ, गाली देने के बाद मांगने लगे माफ़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammed Siraj

आईपीएल का 32वां मुकाबाला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला गया. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 189 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 182 रन ही बना सकी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह मुकाबला 7 रनों से अपने नाम कर लिया.

वहीं इस मैच के दौरान एक घटना देखने को मिली. जिसमें तेज गेंदबाज मोहममद सिराज (Mohammed Siraj) लाइव मैच में अपने साथी पर बुरी तरह से भड़क गए. उनके इस व्यवहार के लिए उनकी जमकर आलोचना की गई थी. वहीं अब सिराज ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Mohammed Siraj ने अपने व्यवहार के लिए मांगी माफी

Interviews | IPLT20

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जोस बटलर को 0 रन पर आउट कर खुब सुर्खियां बटोरी थी. सिराज ने बटलर को आउट कर आरसीबी को शानदार सफलता दिलाई तो दूसरी तरफ उनके व्यवहार को लेकर आलोचना की गई. वह इस मैच मैच के दौरान आरसीबी गेंदबाज अपने ही खिलाड़ी पर भड़कते हुए नजर आए थे.

दरअसल हुआ कुछ यूं  था कि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल ने दो रन लेने की कोशिश की, ऐसे में  माहिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने गेंद को पकड़कर गेंदबाज सिराज की ओर थ्रो फेंका, लेकिन दुर्भाग्य से सिराज फील्डर के थ्रो को अच्छी तरह से पकड़ नहीं पाए.

जिसके बाद सिराज राजस्थान की पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर फील्डर महिपाल लोमरोर पर भड़क गए और उन्हें फटकार लगाते हुए भी नजर आए थे. वहीं इस मामले पर सिराज मैच के सफाई देते हुए कहा कि "मुझे महिपाल लोमरोर से आक्रामकता दिखाने के लिए खेद है. मैंने उनसे दो बार माफी मांगी है." वहीं  लोमरोर ने भी वीडियो इस मुद्दे पर अपनी राय दी और कहा, ''ठीक है सिराज भाई, बड़े-बड़े मैचों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है''.

राजस्थान के खिलाफ गेंद से महंगे साबित हुए सिराज

Poor Bowling of RCB in powerplay in Qualifier 2 Match against RR-IPL 2022

विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए इस मुकबाले को 7 रनों से अपने नाम कर लिया है. इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजो नें 189 रनों का पिछा करने उतरी राजस्थान के बल्लेबाजों को 182 रन पर ही रोक दिया. इस मैच में सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) तोड़ा महंगे साबित हुए सिराज ने 4 ओवरों में 39 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने लगभग 10 की औसत रन लुटाए.

यह भी पढ़े:  “विराट को भारत की कप्तानी दे दो”, कोहली की कप्तानी RCB ने दर्द की बैक टू बैक जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

RCB vs RR Mahipal Lomror RCB vs RR 2023 IPL 2023 Mohammed Siraj