नहीं सुधरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, मोहम्मद सिराज-वॉशिंगटन सुंदर को फिर कहे अपशब्द
Published - 15 Jan 2021, 11:30 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के फाइनल और गाबा टेस्ट मैच में एक बार फिर टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दर्शकों द्वारा भद्दी गालियों का सामना करना पड़ा। इस बार दर्शकों ने अपना डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर पर भी निशाना लगाया और उनके लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
मोहम्मद सिराज-वॉशिंगटन सुंदर को दी गालियां
— pant shirt fc (@pant_fc) January 15, 2021
ऑस्ट्रेलिया दर्शकों ने तो मानो भारतीय खिलाड़ियों को सम्मान ना देने की ठान रखी है। सिडनी टेस्ट में मोहम्मद सिराज व जसप्रीत बुमराह पर हुई नस्लीय टिप्पणी के बाद अब एक बार फिर गाबा टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शक बाज नहीं आए। उन्होंने मोहम्मद सिराज के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की खबर के मुताबिक कुछ दर्शकों ने सिराज के साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। एक स्पैक्टर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को कहा,
"मेरे पीछे वाले लोग फोन पर बात करते हुए चिल्लाते हुए वाशिंगटन और सिराज दोनों का नाम ले रहे थे। उन्होंने सिराज पर निशाना साधना शुरू किया। लेकिन इस समय वह सिराज का नाम ले रहे थे। मुझे संदेह है कि यह एक संयोग नहीं है कि यह सिराज को एससीजी सामान के रूप में लक्षित किया जा रहा है।”
सिडनी में बुमराह-सिराज पर हुई थीं नस्लीय टिप्पणी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज बेहद रोमाचंक तरीके से आगे बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के दर्शक अपनी हरकत लगातार दोहरा रहे हैं। सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन व चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्राउड ने मोहम्मद सिराज व जसप्रीत बुमराह को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था।
जिसके चलते चौथे दिन मैच को 15 मिनट तक रोका गया था और खिलाड़ियों द्वारा अंपायर से शिकायत के बाद स्टैंड में बैठे टिप्पणी कर रहे ग्रुप को मैदान से बाहर कर दिया गया था। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए उनके खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए स्टेडियम में जीवनभर का बैन लगाने की बात कही थी। आईसीसी ने भी सीए को उन दर्शकों को सजा देने पर समर्थन किया था।
मिला-जुला रहा गाबा टेस्ट का पहला दिन
तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1-1 अंक हैं और अब गाबा टेस्ट मैच शुरु हो चुका है। इस मैच का पहला दिन दोनों ही टीमों के नजरिए से मिला-जुला रहा। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने टीम के लिए शतक लगाते हुए 274 तक के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई, तो वहीं भारत के युवा गेंदबाजों ने 5 विकेट अपने नाम किए। अब जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे रोमांच बढ़ेगा।