WTC Final: मोहम्मद शमी का बड़ा खुलासा, बताया- किस प्लान के साथ रिजर्व डे के दिन उतरी है टीम इंडिया

author-image
Shilpi Sharma
New Update
WTC Final: मोहम्मद शमी का बड़ा खुलासा, बताया- किस प्लान के साथ रिजर्व डे के दिन उतरी है टीम इंडिया

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की स्थिति बेहद खराब है. मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने गेंदबाजी में जिस तरह से जलवा दिखाया. उसके मुताबिक बल्लेबाजी बेहत खराब लय में नजर आई. आज रिजर्व डे यानी इस मैच का आखिरी और छठा दिन है. विराट टीम ने तीसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 5वें दिन के आखिरी सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए थे और सिर्फ 32 रन की लीड ली थी. आखिरी दिन धूप निकली हुई है तो ऐसे में पूरे दिन खेल में किसी भी तरह के खलल की संभावना नहीं है. लेकिन, ​​न्यूजीलैंड को देने वाले लक्ष्य की बात करें तो इस मामले में भारतीय टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेगी.

किस प्लानिंग के साथ आज उतरी है टीम इंडिया, तेज गेंदबाज ने किया खुलासा

mohammed shami

मंगलवार को इस बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने इस बात की तरफ संकेत दिए कि,

'टीम पहले सुरक्षा दृष्टिकोण के लिहाज से खेलने की कोशिश करेगी. इस बारे में उन्होंने अपने बयान में कहा कि, बारिश की वजह से हमारा काफी समय बर्बाद हो गया है. तो इस तरह की कोई चर्चा नहीं है. कुल मिलाकर हमने अभी अपनी दूसरी पारी शुरू की है और हमें बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरूरत है'.

उन्होंने ये बात भी कही कि,

"भारत को मैच जीतने के लिए रिजर्व डे के दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे. साथ ही दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को सस्ते में आउट करने के लिए मजबूत रणनीति की जरूरत होगी. इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में कुछ भी हो सकता है. लेकिन, हमारे दिमाग में ऐसी कोई पूर्व-योजना नहीं है कि हम उन्हें इतने ओवरों में समेट देंगे. आपको 10 विकेट चटकाने के बारे में पहले कुछ ठोस योजनाएं बनाने के लिए समय चाहिए".

5वें दिन अपनी आक्रामक गेंदबाज को लेकर भारतीय गेंदबाज ने दिया जवाब

publive-image

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए मोहम्मद शमी (mohammed shami) ने कहा कि, सबसे पहले हमें उन्हें ऑलआउट करने के लिए पर्याप्त बैकअप रनों की जरूरत होगी. उनका कहने का मतलब है कि, भारतीयों को मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक मैच को ड्रॉ होने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि कीवी टीम के खिलाफ जिस तरह से टीम इंडिया वापसी की थी उससे वो भी काफी खुश थे.

उन्होंने खेल 5वें दिन के बारे में बात करते हुए बताया कि,

"जब दिन की शुरूआत हुई तो यही प्लानिंग थी कि टाइट लाइन पर गेंदबाजी करनी है और ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने हैं. न्यूजीलैंड की टीम जितना कम रन बनाती उतना ही हमारे लिए अच्छा होता. हमारी प्लानिंग अच्छे एरिया में गेंदबाजी करने पर थी. हमारा मोमेंटम काफी अच्छा था और उसी लय में हमने गेंदबाजी की, इसकी वजह से विकेट भी मिले".

5 विकेट ना मिलने पर कोई पछतावा नहीं

publive-image

मोहम्मद शमी (mohammed shami) से जब ये सवाल किया गया कि वो विकेट थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था. तो इसके जवाब में उन्होंन कहा कि,

"जब भी टीम को मेरी जरूरत पड़ी और मुझे जिम्मेदारी दी गई तो मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया है. जब मुझे विकेट लेने के लिए गेंदबाजी पर लाया जाता है तो मेरी सोच हमेशा अटैक करने की होती है. कप्तान से भी बात करता हूं कि वो कहां पर गेंदबाजी कराना चाहते हैं. इसके बाद मैं बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ वहीं गेंदबाजी करने का प्रयास करता हूं".

इसके बाद आखिर में जब उनसे ये सवाल किया कि, क्या 5 विकेट लेने से चूकने पर उन्हें किसी बात मलाल है. तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि,

"जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो आपको ऐसा कोई पछतावा नहीं होता है. आप व्यक्तिगत मील के पत्थर के बारे में नहीं सोच सकते हैं."

विराट कोहली मोहम्मद शमी भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021