W,W,W,W,W,W… मोहम्मद शमी ने रणजी में मचाई तबाही, 7 विकेट लेकर अजीत अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब
Published - 18 Oct 2025, 03:51 PM | Updated - 18 Oct 2025, 03:58 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। शमी इस वक्त रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम की ओर से खेल रहे हैं और इस रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन कर दिया है।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को करारा जवाब भी दे दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर शमी ने किस तरीके का प्रदर्शन किया है।
रणजी ट्रॉफी में Mohammed Shami ने किया कमाल
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जिनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठते नजर आ रहे थे, आखिरकार इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए शमी ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है। उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट झटककर कुल 7 विकेट इस मुकाबले में झटक लिए हैं। एक तरह से उन्होंने भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को मुंहतोड़ जवाब भी दे दिया है।
🚨 7 WICKETS FOR MOHAMMED SHAMI IN RANJI TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2025
14.5-4-37-3 in 1st innings
24.4-7-38-4 in 2nd Innings
He is making big statements in Domestic Cricket. 🔥 pic.twitter.com/AslqpT4o0f
दमदार गेंदबाजी से अजीत अगरकर को दिया करारा जवाब
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, इसी वजह से उनका कमबैक भारतीय टीम में नहीं हो पा रहा है। शमी को ना तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला और ना ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला।
इसके अलावा हाल ही में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि वह लगातार चार दिनों की क्रिकेट खेल रहे हैं, अगर वह फिट नहीं होते तो 4 दिन की क्रिकेट कैसे खेल पाते। अब फिर उसके बाद रणजी ट्रॉफी में जाकर उन्होंने 7 विकेट झटककर अजीत अगरकर को करारा जवाब दे दिया है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W….. मंगोलिया ने किया Mongolia वाला काम, इस देश के खिलाफ 10 रन पर ऑलआउट, 5 बॉल में हारी मैच
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम से बाहर है शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शमी की बात की जाए तो आखिरी बार भारतीय जर्सी में शमी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का मौका मिला था। उसके बाद से उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिल सका है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी सामान्य रहा। हालांकि अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को करारा जवाब दे दिया है।
क्या अब होगा मोहम्मद शमी का टीम में कमबैक?
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट झटककर यह तो दिखा दिया है कि वह पूरी तरह से फिट है। तो क्या अब भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका देंगे?
हाल ही में चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने भी एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शमी की बातों का जवाब देते हुए कहा कि "अगर शमी फिट होंगे तो वह भारतीय टीम में जरूर आएंगे। तो आप देखना है की शमी का कमबैक किस तरह से और कब टीम इंडिया में होता है।
यह भी पढ़ें: मिथुन मन्हास ने चुने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान, ये 2 खिलाड़ियों को दी गई बादशाहत