मोहम्मद शमी की पत्नी के साथ ट्रेन में हुई बदतमीजी!, TTE पर लगाए दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप
Published - 15 Oct 2022, 03:59 PM

विश्व कप की टीम में देरी से शामिल होने वाले स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक बार फिर सुर्खियो में आ गए है। इस बार इसकी वजह कोई और नहीं बल्किं उनकी पूर्व पत्नि हसीन जहां हैं। शमी (Mohammed Shami) का तलाक जबसे हसीन जहां से हुआ है तब से वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने लगी है। वहीं हाल ही में हसीन जहां ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वो किसी पर पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है। आईए जानते है कि आखिर क्या है पूरा मामला-
हसीन जहां के साथ ट्रेन में हुई बदसलूकी?
हसीन जहां अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शिरकत करके ट्रेन में बिहार से कोलकाता वापसी आ रही थी। वहीं उनका कहना हैं कि टीटीई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने इस बात की सूचना अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से दी। यह पोस्ट सोशल मीड़िया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि,
" मै अपने एक रिश्तेदार की शादी में बिहार (कटिहार) गई थी, जहां फ्लाइट्स की सुविधा नहीं थी, जोगबनी त्रिन से कोलकाता वापसी कर रही थी। मेरा सीट नंबर 6 था। ट्रेन में उपर वाली 7 संख्या सीट खाली थी। एक अन्य पैसेंजर ने मुझसे कहा, मैडम इसी में सो जाये। तभी मैने सीट बदली और दूसरी जगह सो गई, जब मालदा स्टेशन आया। तभी वहां एक टीसी या टीटी (TTE) एक बंदे को ला कर मुझसे बहुत गलत तारीके से पुछता कर मुझे उठा और मुझे हटने के लिए बोला मेरी सीट से मेरा मोबाइल फेक दिया।
इसके आगे उन्होंने कहा,
मैने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की। अगला स्टेशन फरक्का से पुलिस टीम आई मेरी शिकायत सुनी और पूरी पुलिस ने मेरी सुरक्षा पूरे रास्ते में की, और कोलकाता पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची। बहुत- बहुत धन्यवाद रेलवे पुलिस टीम मदद के लिए। लेकिन इस व्यवहार से बहुत परेशान हूं। पता नहीं साधरण पब्लिक के साथ ये लोग केसे व्यवहार करते होंगे?"
बिना तालाक के अलग रह रहे हैं शमी और हसीन
बता दे कि हसीन जहां पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर बहुत सक्रीय रहती हैं। वह अपनी हाल-फिलहाल की तस्वीरे और रील्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। शमी (Mohammed Shami) की शादी हसीन जहां से साल 2014 में शादी हुई थी। शादी के 4 साल बाद ही दोनों का कलाक हो गया। माना गया कि दोनो के अलग होने की वजह आपसी अनबन थी। हसीन जहां ने 2018 में शमी (Mohammed Shami) पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। विश्व कप से पहले टीम में शामिल होने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी से इस बार भारतीय फैंस को उनसे बहुत सी उम्मीदे टिकी हुई है।