भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, जिसकी वजह उनकी तलाकशुदा पत्नी हसीन जहां है. 6 जून 2014 को, मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने शादी की थी और जुलाई 2015 में उनकी बेटी आयरा का जन्म हुआ. लेकिन शादी के चार साल बाद, 2018 में शमी ने जहां से तलाक के लिए अर्जी दी थी, क्योंकि उन्होंने उन पर बेवफाई और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शमी और हसीन जहां की शादी टूट चुकी है और दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन अभी उनका कानूनी तलाक नहीं हुआ है.
हसीन जहां पेशे से एक मॉडल, अभिनेत्री और पूर्व चीयरलीडर है. हसीन जहां का जन्म कोलकाता के बीरभूम में एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद हसन परिवहन क्षेत्र में काम करते थें और उनकी मां का नाम नजमा खातून हैं. हसीन जहां ने कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. बचपन से ही हसीन को मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था. उन्होंने कोलकाता में ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. साल 2012 में पहली बार मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई.
शमी को पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया और उन्हें अपना दिल दे बैठे. तब हसीन जहां केकेआर टीम के लिए चीयरलीडर मॉडल के तौर पर काम कर रही थीं. 2014 में शमी और जहां शादी के बंधन में बंध गए. आपको बता दें कि, मोहम्मद शमी हसीन जहां के पहले पती नहीं हैं. हसीन जहां ने शमी से दूसरी शादी की थी. उन्होंने पहली शादी अपने बचपन के दोस्त शेख सैफुद्दीन से की थी जो उनके मोहल्ले में रहने वाला था. हालांकि, हसीन की पहली शादी ज्यादा दिन नहीं चली और उनका तलाक हो गया. लेकिन अब मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी भी टूट चुकी है.
2018 में, हसीन जहां ने सोशल मीडिया के जरिए शमी के अफेयर्स का खुलासा करके चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, कुछ महीनों की पुलिस प्रक्रिया के बाद हसीन जहां के पति मोहम्मद शमी को दोषी नहीं पाया गया और उन्हें हिरासत से रिहा कर दिया गया. बाद में, मोहम्मद शमी को 23 जनवरी 2023 को कोलकाता कोर्ट ने आदेश दिया कि वह अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां को हर महीने 1.30 लाख रुपये गुजारा भत्ता दें.
इस राशि में से हसीन जहां को 50,000 रुपये व्यक्तिगत गुजारा भत्ता के रूप में मिलेंगे, और शेष 80,000 रुपये उनकी बेटी के पालन-पोषण के लिए दिए जाएंगे, जब तक वह उनके साथ रहती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 44 वर्षीय हसीन जहां की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1 करोड़ रुपये है. मॉडलिंग उनकी आय का मुख्य स्रोत है. हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और लगभग हर दिन अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.