mohammed-shami-undergoes-successful-leg-surgery-in-london-pictures-shared-on-social-media

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही थी कि विश्व कप 2023 में क्या विकेट ले लिए इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से दूरी ही बना ली और टीवी शॉज में दबाकर नजर आ रहे हैं. लेकिन, असली कारण यह था कि उनकी ऐड़ी में चोट थी. जिसकी वजह से वह गेंदबाजी में दर्द महसूस कर रहे थे. इसलिए वह साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और अब इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकें.

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी  ने इन तमाम सवालों का जवाब देते हुएहॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है!  ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं.” फोटोज में देखा जा सकता है शमी के हाथ में कैनुला लगा हुआ औप बैड पर रेस्ट करते हुए दिखा पड़ रहे हैं.आ फैंस ने उनकी सलामती और वापसी के लिए दुआं की.

क्या टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे शमी?

IND vs ENG: सीरीज के बीच मोहम्मद शमी की हुई क्रिटिकल सर्जरी, अस्पताल से भावुक तस्वीरें हुई वायरल
Mohammed Shami

वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसमें करीब 4 महीने का समय बचा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा बन पाएंगे? मोहम्मद शमी ने अपनी ऐडी की समस्या से निजात पाने के लिए सर्जरी तो करी ली है. लेकिन, उन्हें ऑपरेशन से उबरने में 3 से 4 महीनें का समय लग सकता है. जिसका मलतब साफ है कि शमी टी20 विश्व कप की तैयारी नहीं कर पाएंगे. शमी IPL 2024 से बाहर हो चुके हैं और उनका टी20 विश्व कप 2024 में खेल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रांची टेस्ट खत्म होते ही इस खिलाड़ी ने दिया झटका, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का अचानक किया ऐलान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...