Mohammed Shami की रणजी ट्रॉफी में लिए 4 विकेट
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने रणजी ट्रॉफी का हिस्सा बने. उन्होंने बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में बंगाल की टीम में चुना गया. चोट से वापसी कर शमी से धामकेदार बॉलिंग की.
उनकी शानदार गेंदबाजी की गूंज भारत से 7415 किलोमीटर बैठी टीम इंडिया को भी सुनाई दी होगी. शमी ने रणजी में 19 ओवर गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने नाम किए. वह इस दौरान पुरानी लय में नजर आए. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जल्द ही भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पेश की दावेदारी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे विश्व कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए थे. शमी घुटने की सर्जरी कराने के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए. लेकिन, वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे थे. अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.
उन्हें रणजी ट्रॉफी में बॉलिंग करने में किसी तरह कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने बिना किसी रुकावट के पहली पारी में रणजी में19 ओवर्स बॉलिंग की. उन्होंने अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है. अब ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या उनका सिलेक्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हो सकते हैं.
दूसरे टेस्ट में हो सकती है वापसी !
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा. रिपोर्ट की माने रणजी में घातक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए इस समय पूरी तरह से फिट हैं.
Mohammed Shami is back & how 🔥
— Cricket.com (@weRcricket) November 14, 2024
The right arm pacer picked 4/54 to help Bengal trigger a collapse and bundle out MP for just 167 after being 106/1 in the Ranji Trophy.
Should he be picked in the BGT squad for the 2nd Test? #BGT #AUSvsIND pic.twitter.com/nYvrB6574K