भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को मिली हार के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस लगातार उनकी टीम में वापसी की मांग कर रहे हैं, क्योंकि मौजूदा एशिया कप में खराब गेंदबाजी के चलते भारत को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जबकि तेज गेंदबाज शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उसके बावजूद भी आशीष नेहरा ने उन्हें अपनी टी20 विश्व कप की टीम में मौका नहीं किया है. जबकि कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में उनकी वापसी की मांग कर चुके हैं.
Mohammed Shami का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल!
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम इंडिया मुश्किल समय में विकेट चटकाकर दिए हैं, लेकिन उन्हें पिछले साल से प्रारूम में मौका नहीं दिया गया है. उन्होने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2021 में नामीबिया के खिलाफ खेला था. उसके बाहर से वो टीम से बाहर चल रह है. हालांकि वो टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अगले महीने खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह बनता है कि क्या ऑस्ट्रेलिया जैसी तेज पिचों पर मोहम्मद शमी को नजर अंदाज किया जाएगा? जबकि एशिया कप में भारत को मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और मदन लाल शमी को टीम में शामिल किए जाने की गुहार लगा चुके हैं. उनका मानना है कि शमी जैसे काबिल तेज गेंदबाज को हर हाल में टीम हिस्सा होना चाहिए. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सिलेक्शन कमेटी उन्हें मौका देती है या नहीं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं रिकॉर्ड बेहतर
टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जाएगा. जाहिर सी बात है कि वहां तेज गेंदबाजों का ही बोलबाला देखने को मिलेगा. इस लिए टीम इंडिया भी अपनी पेस बैट्री को हर हाल में आजमाना चाहेगी. ऐसे में शमी के रिकॉर्ड के पर नजर डाले तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला है और उस मैच के आंकड़े तोड़ा डराने वाले हैं.
शमी ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अपने करियर में अभी तक एक ही टी20 मैच खेला है. दो साल पहले 4 दिसंबर को कैनबरा में खेले गए टी20 मुकाबले में शमी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. वह काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 46 रन लुटाए. इतना ही नहीं, उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला.