Mohammed Shami ने संन्यास की खबरों पर लगाई पत्रकारों की क्लास, बोले - सुधर जाओ नहीं तो..."
Published - 14 May 2025, 10:39 AM | Updated - 14 May 2025, 11:19 AM

Table of Contents
Mohammed Shami: भारतीय टीम के दो मजबूत स्तंभ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से सफेद कपड़ों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले यह दो दिग्गज अब कभी लाल गेंद का सामना करते दिखाई नहीं देंगे, तो कोहली-रोहित के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी संन्यास का ऐलान जल्द कर सकते हैं।
लेकिन अब खुद शमी ने इन अफवाहों को हवा में उड़ा दिया है। शमी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी को साझा किया है, जिसमें वह पत्रकारों की मजकर क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं और साथ में यह चेतावनी भी दे डाली की सुधर जाओ नहीं तो...।
Mohammed Shami ने लगाई क्लास

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय बाद इंजरी से रिकवर करके मैदान पर वापस लौट चुके हैं। वहीं, भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शमी सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हाल में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि अटकलें लगाए जाने लगी थीं कि शमी भी जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन अब खुद शमी ने आलोचकों के करारा जवाब दिया है। शमी ने इंस्टाग्राम पर एबीपी न्यूज की एक स्टोरी पर संन्यास की अटकलों का खंडन करते हुए लिखा कि टाइम है अभी भी बट हम सुधार कर सकते हैं अपने भारत देश के लिए। अब ये कौन भाई आया है एबीपी बाबा।
"भविष्य बर्बाद कर दिया" - शमी
वहीं, शमी (Mohammed Shami) ने सोशल मीडिया पर एक और स्टोरी को शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि वैरी वल डन महाराज, अपनी जॉब के दिन गिन लो, बाद में देख लेना हमारा, आप जैसो ने सत्यानाश कर दिया है फ्यूचर का, कभी तो अच्छा बोल लिया करें, आज का सबसे खराब स्टोरी, सॉरी। बता दें कि शमी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की अटकलों का खंडन कर रहे हैं तो उन पत्रकारों पर भी निशाना साध रहे हैं जो कि उनके संन्यास की झूठी खबरों को हवा देने का काम कर रहा है।
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे शमी!
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भेजा सकता है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी की गैरमौजूदगी टीम पर काफी भारी पड़ती दिखाई दी थी। मोहम्मद शमी के टीम में नहीं होने के चलते जसप्रीत बुमराह दोनों सीरीज में अलग-थलग दिखाई दे रहे थे जबकि ऑस्ट्रेलिया में अन्य तेज गेंदबाजों का सहयोग बुमराह को बिल्कुल भी नहीं मिला था। मगर अब भारत की सफल तेज गेंदबाजी जोड़ी एक बार फिर इंग्लैंड पर कहर बरपाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है।
Tagged:
WorldTestChampionship viratkohliretirement Testcricketupdates RohitSharmacricketcareer MohammedShamiretirementnews MohammedShamiInstagramreaction