भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए बतौर गेंदबाज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 किसी खूबसूरत सपने से कम नहीं रहा है। भले ही भारत टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सका, पर मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है.विश्व कप 2023 में उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन भारत की हार ने मोहम्मद शमी को झंझोर के रख दिया है। वहीं, हाल ही में उन्होंने (Mohammed Shami) इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया।
Mohammed Shami ने भारत को मिली हार पर तोड़ी चुप्पी
19 नवंबर का दिन किसी भी भारतीय फैन या खिलाड़ी के लिए भूल पाना काफी मुश्किल है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद भारत को फाइनल मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस शिकस्त के बाद टीम इंडिया के खिलाफ भी काफी निराश नजर आए थे। वहीं, अब मोहम्मद शमी ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी और कहा अगर भारत 300 रन बना लेते तो गेंदबाज रन डिफ़ेंड कर सकते थे। उन्होंने (Mohammed Shami) कहा कि,
"हमारे पास उतने ज्यादा रन ही नहीं थे। काश हमने 300 रन बनाए होते तो फिर हम उसे आसानी से डिफेंड कर लेते। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि किसी एक चीज पर दोष देने की जरूरत है। हमें ये देखना होगा कि एक टीम के तौर पर हम कहां खड़े हैं। एक यूनिट के तौर पर काम करना जरूरी है। हालांकि मैं एक चीज ये जरूर कहुंगा कि हमने रन कम बनाए थे।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Mohammed Shami रहे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का प्रदर्शन कमाल का रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने सात पारियों में 24 विकेट झटकाई थी। हालांकि, मोहम्मद शमी को शुरुआत चार मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं, अगर बात की जाए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले की तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसको कंगारू टीम ने 43 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से खिताबी मुकाबला अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर