mohammed shami said team india pace attack as the best bowling in the world

Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और लगातार 10 में जीत हासिल कर फाइनल तक का सफर तय किया था. फाइनल तक अजेय रहने वाली टीम इंडिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ो ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम की ओर से तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी चर्चा का विषय रहे थे और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में घातक गेंदबाज़ी का परिचय दिया था. हालांकि अब विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पूरी दुनिया को चुनौती देते हुए बड़ा बयान दिया है.

Mohammed Shami का बड़ा बयान

'मेरे जैसा दुनिया में गेंदबाज नहीं...', वर्ल्ड कप 2023 के बाद सातवें आसमान पर चढ़ा मोहम्मद शमी का घमंड, दे डाला विवादित बयान

विश्व कप 2023 के बाद स्टार तेज़ गेंदबाज़ टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए नहीं चुना गया था इसके पीछे की वजह शमी ने अपनी चोट को बताया था. हालांकि अब उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पूरी दूनिया की विरोधी टीम को ललकार लगाई है. उन्होंने कहा कि “हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमणों में से एक हैं और हमारा तेज आक्रमण दुनिया की किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है”

ज़ाहिर है कि शमी अपने अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की बात कर रहे हैं. इन तीनों गेंदबाज़ों ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था.

विश्व कप 2023 में अहम योगदान

फाइनल से 24 घंटे पहले Mohammed Shami को मिली बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में कहर बरपाने का मिला इनाम

भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)शुरुआती 4 मैच खेलेन में असमर्थ रहे. जिसके बाद हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें मौका मिला. शमी ने भी मौके को बाखूबी भुनाया और पूरी दुनिया को अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से प्रभावित कर दिया. वे मेगा इवेंट में 7 मैच खेले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने. उन्होंने 5.26 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च करते हुए 24 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया था, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट लेना रहा.

अब तक ऐसा रहा है करियर

Mohammed Shami (6)

33 साल के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अब तक 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.  इसके अलावा 100 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 23.68 की औसत के साथ 195 विकेट अपने नाम किया है. वनडे में उनका इकोनॉमी 5.55 का रहा है. वहीं 23 टी-20 मैच में तेज़ गेंदबाज़ के नाम 24 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढे़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी