बांग्लादेश दौरे पर पहुंचते ही टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह घातक गेंदबाज हुआ स्क्वॉड से बाहर∼
भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच रविवार (4 दिसंबर) को मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए सभी खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं. वहीं इसी बीच टीम इंडिया का स्टार lतेज गेंदबाज हाथ की इंजरी के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गया है.
बाग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला रविवार (4 दिसंबर) को मीरपुर में खेला जाएगा. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं इसी मामले पर BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा,
''ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद शमी को हाथ में चोट लगी थी' जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु स्थित एनसीए में जाने के लिए कहा गया है.''
न्यूजीलैंड दौरे पर Mohammed Shami नहीं मिली थी जगह
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिस किया गया था. हालांकि उनका प्रदर्शन नहीं रहा. वहीं अब शमी को वनडे औऱ टेस्ट दोनों टीमों में चुना गया था. लेकिन वह इंजरी की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इससे पहले उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी मौका नहीं मिला.
मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को किया शामिल
टीम इंडिया पहले वनडे से पहले मुसीबत में नजर आ रही है. क्योंकि भारती टीम पहले ही खराब गेंदबाजी से जूझ रही है. वहीं अब बांग्लादेश दौरे पर शमी के बाहर होने से रोहित शर्मा एंड कंपनी की चिंता बढ़ा दी. ऐसे में सवाल यह कि इस वनडे सीरीज में शमी की जगह किन खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट किया जा सकता है?
हालांकि भारतीय टीम के बाद मौजूदा सीरीज में तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर टीम में हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) को शमी के रिप्लेसमेंट में चुना है. क्योंकि उनके पास अच्छी गति है जो बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबक बन सकते है.