भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। लेकिन, उससे पहले इंजरी ने टीम की समस्या बढ़ा दी है। इसके चलते लगातार टेस्ट टीम में फेरबदल का दौर जारी है। दोनों टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों ODI सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और दीपक चाहर चोट के चलते बाकी मुकाबलों से भी बाहर हो गए हैं। जिसके चलते कहीं ना कहीं टीम इंडिया को ये सीरीज भी गंवानी पड़ी।
यही नहीं टेस्ट श्रृंखला का आगाज होने वाला है लेकिन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी इंजरी के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर घरेलू टीम सौराष्ट्र को इस साल विजय बनाने वाले जयदेव उनादकट को टीम में चुना गया है। हालांकि इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो चयन के हकदार थे।
उमरान मलिक
जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक का सेलेक्शन टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए किया गया था। उमरान इस समय अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रहे हैं। इन दिनों वो 150 की स्पीड से लगातार गेंबाजी कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने 151 की स्पीड से पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेरी थीं। उमरान मलिक का सेलेक्शन हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हुआ था। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया था।
हालांकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोटिल होने के बाद उमरान को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था और टेस्ट श्रृंखला में भी उन्हीं को चुने जाने की संभावना लगाई जा रही थी। लेकिन, बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने शनिवार, 9 दिसंबर को शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर जयदेव उनादकट को चुनकर सबको हैरत में डाल दिया।
ईशांत शर्मा
टीम इंडिया के टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा टीम से बाहर चल रहे हैं। उनका प्रदर्शन पिछले साल बेहद शानदार रहा था। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें लगाता टेस्ट फॉर्मेट में नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि ऐसी उम्मीद थी कि शमी की जगह उन्हें बांग्लादेश के लिए रवाना किया जाएगा लेकिन, जयदेव उनादकट को टीम में शामिल कर चयनकर्ताओं ने हर किसी को हैरत में डाल दिया।
इशांत शर्मा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 105 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3.19 की शानदार इकॉनोमी रेट से 311 विकेट झटके हैं। वहीं शमी (Mohammed Shami) की जगह इस लिस्ट में आकड़ों के मुताबिक वो टेस्ट टीम में चयन के हकदार माने जा रहे थे।
नवदीप सैनी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में अंदर बाहर चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई चार दिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। 2 टेस्ट मैचों में शानदार इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी झटके थे।
इतना ही नहीं सौरव कुमार के साथ मिलकर दूसरे टेस्ट मैच में भारत ए की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी। वहीं अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्हें बांग्लादेश दौरे पर शमी (Mohammed Shami) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन, चयनकर्ताओं ने जयदेव उनादकट को मौका देकर इन खबरों पर विराम लगा दिया।