भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी (Mohammed Shami) ने आलोचकों करारा जबाव दिया है. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लोगों के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद मोहम्मद शम्मी को काफी बुरा भला कहा गया था. यहां कर कि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को मिली हार के बाद इस गेंदबाद को देशद्रोही तक कह डाला था. जिसके बाद मोहम्मद शम्मी (Mohammed Shami) का रिएक्शन सामने आया है.
'देश के लिए लड़ता हूं, मैं असली भारतीय हूं'
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जितवाए हैं. इस गेंदबाज ने अपनी स्विंग गेंदबाजी और रफ्तार विश्वभर में लोहा मनवाया है. कहते हैं जब किसी का दिन खराब हो अच्छी चीजें भी खराब हो जाती हैं. गेंदबाज की तरफ से यही कोशिश रहती कि वो अपनी तरफ से बढ़िया बॉलिंग करें, पर ऐसा हो नहीं पाता और मार पड़ जाती है. गेंदबाज द्वारा ज्यादा रन देने और विकेट ना लेने से फैंस ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं. शमी को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद जमकर ट्रोल किया गया था. भारतीय गेंदबाज ने अब ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी. शमी ने कहा कि,
"जो ट्रोल करते हैं वो असली फैंस नहीं है और न ही असली भारतीय हैं. मुझे पता है कि मैं किसका प्रतिनिधित्व करता हूं. शमी ने कहा कि मैं अपने देश के लिए लड़ता हूं. बड़ी उम्मीदें थी, मगर हम भी इंसान हैं. गलतियां हो सकती है. टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शमी काफी ट्रोल हुए थे. ऐसे समय में विराट कोहली शमी उनके समर्थन में खड़े हुए और ट्रोलर्स को जवाब दिया"
ट्रोलर्स ने शमी के धर्म को बनाया था निशाना
टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फॉर्म में नहीं दिखे और गेंदबाजी में थोड़े महंगे साबित हुए थे. बस इसके बाद ट्रोलर्स ने शमी को सोशल मीडिया पर अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था. मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शमी को ट्रोल कर दिया और उनपर आपत्तिजनक कमेंट्स करने लगे.
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो शमी को पाकिस्तान जाने की हिदायत तक डे डाली. ट्विटर पर शमी को निशाना बनता देख भारत के पूर्व धमाकेदार ओपनर सहवाग समेत कई पूर्व क्रिकेटर शमी के बचाव में खड़े हो गए और ट्रोर्ल्स को जवाब दिया था. वहीं शमी को ट्रोल किये जाने पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आये थे.