क्रिकेट से दूरी बन सकती है मोहम्मद शमी के लिए काल, जल्द नहीं की वापसी तो लेना पड़ सकता है मजबूरन संन्यास

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से बवाल काटने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट मैदान पर वपसी नहीं कर पाए हैं। पिछले साल खेले गए मार्की टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से दूर होना पड़ा।

उनकी वापसी को लेकर अब तक कोई भी पुख्ता रिपोर्ट नहीं आई है। इस बीच मोहम्मद शमी की टीम पर खतरे के काले बादल मंडराने लगे हैं। कहा जा रहा है कि यदि वह जल्द ही टीम में वपसी नहीं करते हैं तो उन्हें (Mohammed Shami) अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।

क्रिकेट से दूरी पड़ सकती है Mohammed Shami पर भारी

  • साल 2013 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी Mohammed Shami) ने अपने दस साल के क्रिकेट करियर में कई बड़े कारनामे किए हैं। उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को धूल चटाई है।
  • आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया है। लेकिन इस दौरान उनके टखने में चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा।
  • इस समय वह बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह टीम से दोबारा कब जुड़ेंगे।

ये खिलाड़ी कर सकते है Mohammed Shami को रिप्लेस

  • टीम से दूर हो जाने की वजह से मोहम्मद शमी Mohammed Shami) के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में युवा तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं।
  • दिलीप ट्रॉफी 2024 में हर्षित राणा, आकाश दीप, अंशुल कंबोज जैसे युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। लिहाजा, मोहम्मद शमी जल्द वापसी नहीं करते हैं तो भारतीय चयनकर्ता इन गेंदबाजों का आजमा सकते हैं।
  • युवा खिलाड़ी मोहम्मद शमी के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। हर्षित राणा ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

अपनी गेंदबाजी से मचाया धमाल

  • आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए वह बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे थे। उनकी गेंदबाजी टीम के बूते टीम खिताब जीतने में कामयाब रही थी।
  • बता दें कि सिलेक्टर्स ने हर्षित राणा को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा वह जिम्बाब्वे दौरे का भी हिस्सा रहे थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में उनको टेस्ट टीम में भी जगह दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी इस सीरीज से हो सकते हैं बाहर 

यह भी पढ़ें: नॉन-वेज खाए बिना नहीं रह सकता ये खूंखार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने की थी आत्महत्या की कोशिशमोहम्मद शमी की हुई थी सर्जरी

ipl Mohammed Shami indian cricket team World Cup 2023