वर्ल्ड कप 2023 से अचानक बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, अब इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी स्क्वॉड में एंट्री!

Published - 16 Oct 2023, 11:16 AM

Team india (35)

Shardul Thakur: विश्व कप 2023 को जीतने के लिए कुल 10 टीमों के बीच जंग जारी है. टीम इंडिया मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था, जबकि टीम ने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को मात दी तो वहीं तीसरे मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा कर अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया. वहीं मेन इन ब्लू अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)विश्व कप 2023 से बाहर हे सकते हैं और उनकी जगह पर एक दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है.

Shardul Thakur का कट सकता है पत्ता

अब तक खेले गए तीन मे से दो मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वह अपनी गेंदबाज़ी से खासा कमाल नहीं कर सके हैं. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में हुए मुकाबले में मौका दिया गया था, जहां पर इस गेंदबाज़ ने 6 ओवर में 31 रन खर्च कर 1 विकेट लिया था. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी शार्दुल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. उन्होंने 2 ओवर गेंदबाज़ी की लेकिन वह एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह एक धाकड़ गेंदबाज़ कि एंट्री हो सकती है.

इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

Mohammed Shami (6)

कप्तान रोहित शर्मा शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह पर मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं. हालांकि विश्व कप 2023 में अभी तक शमी को मौका नहीं मिल पाया है. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलने की पूरी उम्मीद है. उनके हालिया प्रदर्शन की बात करें तो शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट अपने नाम किया था. वहीं उनके आखिरी पांच मैच की बात करें तो उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट अपने नाम किया है. शानदार फॉर्म को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, कोहली-बुमराह सहित 4 खिलाड़ी बाहर, सूर्या की वापसी

Tagged:

team india World Cup 2023 Shardul Thakur IND vs BAN Mmohammed Shami