Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. रविवार को कोलकाता में खेले गए मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से हराया. भारत के 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 83 रनों पर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के छह बल्लेबाज ढाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम की हालत देखकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मजे ले डाले.
Mohammed Shami ने अफ्रीकी
टीम की चुटकी ली
दरअसल, ऐसी उम्मीद थी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच काफी हाई स्कोरिंग मैच होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमें बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. वही अफ्रीकी टीम लगातार हाई स्कोरिंग मैच खेल रही है. लेकिन भारत के खिलाफ इसका उल्टा देखने को मिला. भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेम्बा बावुमा की टीम सिर्फ 27 ओवर तक ही मैदान पर टिक सकी. वह महज 83 रन पर ऑलआउट हो गए. इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अफ्रीकी टीम की चुटकी ले ली.
'400 रन बनाने वालों का हाल देखा'-शमी
मैच जीतने के बाद पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)से बात की. इस दौरान पूर्व खिलाड़ी ने शमी से पूछा. आप लोग सबको हरा रहे हैं, कोई बचा ही नहीं है. इस पर शमी ने बिना नाम लिए मजाकिया अंदाज में कहा- हर बार 400 रन बनाने वालों का हाल देखो. आपको बता दें कि शमी ने यहां किसी भी टीम का नाम नहीं लिया. लेकिन उनके बयान से यह समझा जा सकता है कि वह अफ्रीकी टीम के लिए ही बात कर रहे हैं.
मालूम हो कि टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने ज्यादातर मैचों टीम ने बड़े स्कोर हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार 400 का आंकड़ा पार किया है और एक बार 399 रन बनाए हैं.
Mohammed Kaif - you guys are defeating everyone, there's no one left.
Mohammed Shami - just look at the condition of the team who used to score 400 every time. pic.twitter.com/10deIKAZ8e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2023
Shami😭 pic.twitter.com/ANPDjfVlax
— Mukul (@mukuljakhar07) November 5, 2023
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इसके अलावा मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं. इन चारों मैचों में तेज गेंदबाज ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. शमी ने महज 26 ओवर में इतने विकेट लिए. उनका स्ट्राइक रेट 9.7, औसत 7 और इकोनॉमी रेट 4.30 रहा. इन आंकड़ों से उनके प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : न्यूज़ीलैंड से जीतकर भी पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान, ICC ने इस हरकत पर सुनाई सख्त सजा