New Update
IND vs BAN: भारत की युवा टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां उसको पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। 13 जुलाई को श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाएगी। फिर टीम का सामना घरेलू जमीन पर बांग्लादेश से होगा।
दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह श्रृंखला भारतीय फैंस के लिए बेहद खास होने वाली है। इसमें कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी होगी। इस बीच जसप्रीत बुमराह का मुंह बोला भाई भी IND vs BAN टेस्ट सीरीज में अपना जलवा बिखेरते हुए दिख सकता है।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होगी जसप्रीत बुमराह के मुंह बोले भाई की एंट्री
- अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है। टीम को बैक टू बैक द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है। जिम्बाब्वे के बाद भारतीय खिलाड़ियों का सामना श्रीलंका से होगा।
- फिर सितंबर में बांग्लादेश टीम भारत दौरे के लिए आएगी। घरेलू जमीन पर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
- पहले टेस्ट मैच की मेजबानी चेन्नई का एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम करेगा, जबकि दूसरे मैच का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया जाएगा। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा में अभी काफी समय बाकी है।
अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बरपा सकते हैं कहर
- सीरीज के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम का अनाउंसमेंट करेगी। हालांकि, अभी से टीम को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
- दरअसल, कुछ मीडिया सूत्रों ने दावा किया है कि IND vs BAN टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह के मुंह बोले भाई की एंट्री हो सकती है।
- जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि भारतीय टीम के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। पिछले सात महीनों से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। लेकिन अब खबर है कि वह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।
भारत के गेंदबाजी विभाग को देंगे मजबूती
- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो जाने के बाद मोहम्म शमी को टखने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। आईपीएल 2024 से पहले ही उन्होंने अपना इलाज करवाई था।
- इसलिए वह भारतीय टी20 लीग और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी बांग्लादेश के भारत दौरे तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
- ऐसे में उनका IND vs BAN टेस्ट सीरीज खेलना तय है। मोहम्मद शमी इस समय बैंगलुरु में स्थिति नेशन क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। वहीं, कुछ दिनों पहले मोहम्मद शमी को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया था।
IND vs BAN: साबित हो सकते हैं भारत के तुरुप का इक्का
- छक्के-चौके जमाते हुए उन्होंने अपने रिकवर होने के संकेत दिए थे। इस बीच मोहम्मद शमी के बचपन के कोच ने भी खुलासा किया था कि वह बांग्लादेश टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे।
- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद से ही मोहम्मद शमी को गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है। ऐसे में फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विश्वकप में कातिलाना प्रदर्शन कर मोहम्मद शमी ने टीम में अपनी उपयोगिता साबित की थी।
- लिहाजा, उन्हें IND vs BAN सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ भारत का मुख्य गेंदबाज माना जा रहा है। बता दें कि मोहम्मद शमी ने 64 टेस्ट मैच की 122 पारियों में 229 विकेट झटकी है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां