रवींद्र जडेजा नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी ये BCCI कॉन्ट्रैक्ट में 7 करोड़ सैलरी लेने के हकदार, एक देश के लिए छोड़ देता है IPL

Published - 29 Feb 2024, 11:18 AM

Ravindra Jadeja नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी ये BCCI कॉन्ट्रैक्ट में 7 करोड़ सैलरी लेने के हकदार, एक देश...

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए कांट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है. 2023-2024 सत्र के लिए घोषित किए गए अनुबंध में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है. वहीं कुछ खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और क्षमता से अधिक की श्रेणी रखा गया है. ऐसा ही एक नाम रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी है. वे ए+ कैटेगरी में शामिल हैं. इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ का पैकेज मिलता है. बोर्ड (BCCI) द्वारा जडेजा की जगह इन तीन में से किसी एक खिलाड़ी को इस कैटेगरी में रखा जाना चाहिए था.

शुभमन गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत की तरफ से पिछले एक साल से लगातार तीनों फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा रहा है. लेकिन उन्हें नए अनुबंध में ए ग्रेड में रखा गया है जबकि बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले डेढ़-दो साल में सिर्फ 3 टी 20 खेलने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ए+ में रखा है. जडेजा का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट को छोड़कर वनडे और टी 20 में उनकी क्षमता के अनुरुप नहीं रहा है. ये भी उनके मौजूदा ग्रेड को लेकर सवाल उत्पन्न करता है.

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप 2023 में 7 मैचों में 24 विकेट लेकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मोहम्मद शमी को बीसीसीआई (BCCI) नहीं दे पाई और उन्हें ए ग्रेड में रखा है जबकि उन्हें उनके अनुभव और प्रदर्शन की बदौलत ए+ में रखा जा सकता है. ए ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ मिलता है.

कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

पिछले एक साल के दौरान रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की मौजूदगी के बावजूद जिस स्पिनर ने अपनी घूमती गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों में दहशत फैलाई है वो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हैं. एशिया कप 2023 हो या विश्व कप 2023 इन दोनों टूर्नामेंट में कुलदीप यादव का अहम रोल रहा था. वे तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और टी 20 विश्व कप 2024 में उन्हें भारत के ट्रंप कार्ड के रुप में देखा जा रहा है. इसके बावजूद बीसीसीआई (BCCI) ने कुलदीप को बी कैटेगरी में रखा है. मौजूदा पैकेज के मुताबिक उन्हें 3 करोड़ मिलेंगे जबकि वे 7 करोड़ का हक रखते हैं.

ये भी पढ़ें- पांचवें टेस्ट से पहले अचानक चमकी वाशिंगटन सुंदर की किस्मत, प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

ये भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए युवा खिलाड़ियों को मजबूर करना चाहती है BCCI, रोहित शर्मा के साथ मिलकर बनाया ये खतरनाक प्लान

Tagged:

shubman gill ravindra jadeja Mohammed Shami kuldeep yadav bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.