श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का जल्द होगा ऐलान, इन 3 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी तय
Published - 03 Jul 2024, 10:29 AM

Table of Contents
IND vs SL: टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत होने वाली है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पांच मैच टी20 सीरीज के सभी मैच खेले जाएंगे। श्रृंखला का आगाज छह जुलाई को होगा, जबकि पांचवें मैच का आयोजन 13 जुलाई को किय जाना है। इसके खत्म होने के कुछ दिनों बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी।
यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे और तीन ही मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत का दौरा 27 जुलाई से टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा और 7 अगस्त को वनडे मैच के साथ खत्म होगा। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता जिम्बाब्वे दौरे पर गए युवा खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे के लिए ब्रेक दे सकते हैं, जिसके चलते IND vs SL वनडे सीरीज में तीन बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद है।
IND vs SL: ODI सीरीज के लिए होंगे तीन बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म हो जाने के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त हो गया है। टीम को बैक टू बैक द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है।
- 14 जुलाई को जिम्बाब्वे दौरे के खत्म होने के दो हफ्ते बाद ही टीम के श्रीलंका दौरे का आगाज हो जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी।
- हालांकि, अभी तक इसके शेड्यूल का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक 27 जुलाई को पहले टी20 मुकाबले का आयोजन किया जाना है।
लंबे समय से मिली है टीम में जगह
- वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को बताया जा रहा है। अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए आगामी सभी वनडे मैच काफी अहम हैं।
- इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस वनडे सीरीज पर तवज्जो देना चाहेगी। लेकिन कुछ युवा खिलाड़ी IND vs SL वनडे सीरीज को मिस कर सकते हैं।
- जिम्बाब्वे दौरे पर गए खिलाड़ियों को आराम देने के लिए भारतीय चयनकर्ता टीम में तीन बूढ़े खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों को लंबे समय से भारत की जर्सी में नहीं देखा गया है।
इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है IND vs SL वनडे सीरीज में मौका
- जिन तीन बूढ़े खिलाड़ियों की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहें केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन हैं।
- केएल राहुल और मोहम्मद शमी ने इस साल 50 ओवर का एक भी मैच नहीं खेला है, जबकि रविचंद्रन अश्विन पिछले आठ महीनों से सीमित ओवर क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं।
- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल हो जाने की वजह से मोहम्मद शमी को टीम से दूरी बनानी पड़ी थी। अब उन्होंने रिकवर करना शुरू कर दिया है और जल्द वापसी कर सकते हैं।
- पिछले साल विश्वकप में धमाल मचाने के बाद से ही वह एक्शन में नजर नहीं आए हैं। दूसरी ओर, केएल राहुल का टी20 क्रिकेट से लगभग पत्ता कट गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका नहीं दिया था।
- लेकिन अब IND vs SL वनडे सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से नजरअंदाज हो रहे हैं। लेकिन अब युवा खिलाड़ियों की गैरमौजदुगी में वह टीम में वापिस एंट्री कर सकते हैं।
IND vs SL वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम इंडिया
- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर