भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियों जारी किया था, जिसमें मैदान पर कड़ा बॉलिंग अभ्यास करते हुए नज़र आ रहे थे. जिसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा.
वहीं टीम इंडिया के सबसे खिफायती गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की इंजरी के चलते टी20 विश्व कप से बाहर हो गए. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी को उनकी जगह बड़ी भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है.
क्या Mohammed Shami लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह?
जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के बाहर हो जाने के बाद फैंस के मन में लगातार एक सवाल चल रहा है कि उनकी जगह कौन सा गेंदबाज उनकी भूमिक निभाते हुए नजर आ सकता है. क्योंकि भुवनेश्व कर के अलावा कोई और अनुभवी गेंदबाज दल में शामिल नहीं है. हालांकि अर्शदीप सिंह अंच्छी गेंदबाजी करते हैं, लेकिन उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट मैच ज्यादा नहीं खेले हैं. ऐसे में उनके ऊपर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहा जा सकता है.
वहीं टी20 विश्व कप में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) स्टैंड बॉय में रखा गया है. ऐसे में चयनकर्ता बुमराह के बाहर हो जाने पर इस तुरूप के इक्के को प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहेंगे. शमी के पास अच्छी स्पीड है और वो अपनी गति के साथ-साथ स्विंग से भी बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा कर सकते हैं. उन्होंने इस साल आईपीएल में काफी शानदार गेंदाबाजी की थी. इस लिहाज से उन्हें टी20 कप में बुमराह की जगह लेते हुए देखा जा सकता है,
मोहम्मद सिराज को बैकअप में रखा जा सकता है
टीम इंडिया की गेंदबाजी पर पिछले कुछ समय से सवालिया निशान बने हुए हैं. क्योंकि एशिया कप में देखा गया था कि भारतीय गेंदबाजी कमजोर कड़ी के रूप में उबर का सामने आई थी. ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाज विश्व कप जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. शमी को बुमराह की जगह खेलते हुए देखा जा सकता है तो फिर शमी की जगह स्टैंड बॉय में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रखा जा सकता है.
उन्होंने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को काफी मैच जीताए हैं. उन्होंने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर काफी घातक गेंदबाजी की थी, हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अपने पहले डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया में वापसी करने का दांवा ठोक दिया था.
ऐसे में वो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में उन्हें मौका मिलता है तो वो अपने प्रदर्शन एक बार फिर फैंस के दिलों पर अमिट छाप छोड़ना चाहेंगे. हालांकि आईपीएल के इस सीजन में उन्हें अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा गया था, लेकिन सिराज 15 मैचों में 9 विकेट लेने में ही सफल हो पाए.
Shami set to replace Bumrah in the 15 and Siraj is set to be added to the standby list for the World Cup. (Source - TOI)
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2022