IPL 2025 के बीच मुश्किल में फंसे मोहम्मद शमी, बहन समेत परिवार वालों ने किया बड़ा स्कैम, लूटी लाखों की रकम

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बहन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसके तहत उन्होंने फर्जीवाड़ा किया है। सिर्फ यहि परिवार के  सदस्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। अब मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Mohammed Shami, team india , ipl 2025

Mohammed Shami: IPL 2025 का 15वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में होने वाला है। इस मैच से पहले SRH और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बहन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसके तहत उन्होंने फर्जीवाड़ा किया है। सिर्फ यहि परिवार के  सदस्य के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। अब मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं

Mohammed Shami की बहन शबीना पर लग रहे बड़े आरोप

career of these 3 fast bowlers came in danger due to return of Mohammed Shami suddenly they were dropped from Team India without any reason

दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बहन शबीना का घर अमरोहा में है। उन पर और पती यानी शमी के बहनोई गजबावी पर मनरेगा फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। आरोप है कि वह बिना मजदूरी किए पैसे लेते रहे। लेकिन बाद में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गई। लेकिन शम्मी की बहन शबीना की सास जो गांव की प्रधान हैं, इस मामले में फंस गईं। इस वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस दौरान सबीना के परिवार समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इतना ही नहीं, गुले आयश (शम्मी की बहन की सास) के बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं। साथ ही, उनसे 8 लाख 68 हजार 344 रुपए वसूलने का नोटिस भेजा गया है।

Mohammed Shami की बहन शबीना की सास पर गिरी गाज

यह मामला अमरोहा जिले के थाना डिडौली और ब्लॉक जोया के गांव पलौला का है। गांव के लोगों ने मनरेगा मजदूरी घोटाले की जांच की मांग की थी। उन्होंने डीएम निधि गुप्ता वत्स को पत्र लिखा था। इस दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  की बहन सबीना और उसके पति गजनवी को आरोपी पाया गया था। लेकिन बाद में दोनों को मामले में क्लीन चिट मिल गई थी। हालांकि इस दौरान शबीना की ग्राम प्रधान सास आयशा फंस गई थी। 

Mohammed Shami का हालिया प्रदर्शन कुछ ऐसा है

इसके अलावा अगर मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में तीन मैच खेले हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक वह सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 11 रहा है, जो काफी बकवास है। ऐसे में केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच में शमी अच्छा प्रदर्शन कर इसमें सुधार करना चाहेंगे।

ये भी पढ़िए : मोहम्मद शमी की पत्नी फिर हुईं आगबबूला, बोलीं- 'जब किसी का हलाला और दुष्कर्म किया जाता तब ये सारे मौलाना....'

 

Mohammed Shami team india IPL 2025