मोहम्मद शमी ने टपकाया रचिन रवींद्र का लड्डू कैच, तो भड़क उठे रोहित-विराट, VIDEO जमकर वायरल

Published - 09 Mar 2025, 10:33 AM

मोहम्मद शमी ने टपकाया रचिन रवींद्र का लड्डू कैच, तो भड़क उठे रोहित-विराट, VIDEO जमकर वायरल
मोहम्मद शमी ने टपकाया रचिन रवींद्र का लड्डू कैच, तो भड़क उठे रोहित-विराट, VIDEO जमकर वायरल Photograph: (Google Images)

दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी शुरुआत करने आए विल यंग और रचिन रविंद्र आक्रमक शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ी शुरुआत में अच्छी लय में दिखे. वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ओवर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे चिन रविंद्र को आउट करने का एक चांस बना भी था पर शमी कैच टपका दिया. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली गुस्से में लाल पीला नजर आए. जिसके बाद उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Mohammed Sham ने छोड़ा रचिन रविंद्र का कैच

Mohammed Sham ने छोड़ा रचिन रविंद्र का कैच
Mohammed Sham ने छोड़ा रचिन रविंद्र का कैच Photograph: ( Google Image )

न्यूजीलैंड के युवा सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र शानदार फॉर्म में चल रे हैं. उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में लगातार 2 शतक देखने को मिले. फाइनल मुकाहले में भारत के खिलाफ ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. पारी के छठे ओवर में उन्हें आउट करने का पूरा मौका था. दरअसल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का ओवर था.

शमी की गेंद पर रविंद्र ने सीधे बल्ले से शॉट खेला बॉल शमी के पास से निकली. उनके पास कैच लपकने के लिए प्रयाप्त समय था. गेंद शमी के बाएं हाथ पर लगी. उन्होंने पकड़े की कोशिश की, लेकिन जोर से नहीं लगी और गेंद बाएं हाथ से छिटक गई. जिसके बाद भारतीय कप्तान काफी निराश नजर आए तो वहीं विराट कोहली भी शमी के कैच ना पकड़ने निराश दिखे . तब ,रचिन 21 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे थे. जब यह कैच छुटा.

कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र को किया चारो खाने चित्त

कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र को किया चारो खाने चित्त
कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र को किया चारो खाने चित्त Photograph: ( Google Image )

रचिन रविंद्र काफी आक्रमक दिख रहे थे. लेकिन, कुलदीप यादव ने उन्हें अपनी फिरकी से चारों खाते चित्त कर दिया. कुलदीप ने पहली ही गेंद पर रचिन को बोल्ड कर दिया है. गुगली गेंद, पांचवें स्टंप पर गिर कर अंदर आई, चौंक गए कीवी खिलाड़ी पूरी तरह से चौक गए. रचिन ने गेंद को जैसे-तैसे रोकने का प्रयास. लेकिन, बल्ले को छकाते हुए गेंद विकेटों में जा घुसी. इसी के साथ रचिन को 29 गेंदों में 37 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा. रचिन रविंद्र के आउट होने पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जरूर राहत की सांस ली होंगी. क्योंकि, उनका कैच छोड़ना ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ.

यहां देखें VIDEO

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पानी पिलाने वाले ये खिलाड़ी भी होंगे मालामाल, मिलेगी करोड़ों की रकम, लिस्ट में ऋषभ पंत भी शामिल

Tagged:

IND vs NZ Mohammed Shami Rachin ravindra champion trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.