वर्ल्ड कप खत्म ही होते संन्यास का ऐलान करेंगे मोहम्मद शमी! अब इस वजह से टीम इंडिया के लिए नहीं खेलना चाहते दिग्गज
Published - 08 Aug 2023, 09:38 AM
Table of Contents
Mohammed Shami: विश्व कप 2023 की मेज़बानी भारत कर कर रहा है. ऐसे में बीसीसीआई ने भी अपनी तैयारी शुरु कर दी है. दुनिया की निगाहें इस बार भारत पर टिकी होंगी. ऐसे में बीसीसीआई भी अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी. माना जा रहा है कि विश्व कप 2023 के स्क्वाड में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी विश्व कप 2023 का हिस्सा होंगे. लेकिन उनके लिए ये विश्व कप आखिरी हो सकता है और वह इस बड़ी वजह से विश्व कप के बाद तुरंत संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
इस बड़ी वजह से ले सकते हैं संन्यास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Mohammed-Shami-4.jpg)
इस बात में कोई शक नहीं है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय टीम के एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है. वह आने वाले कुछ दिनों में 33 साल के हो जाएंगे. ऐसे में बढ़ती उम्र भी आने वाले दिनों में उनका साथ नहीं देगी. इसके अलावा वह अनफिट के कारण भी टीम इंडिया से दूर रहते हैं. ऐसे में वह इन हालातों को देखते हुए विश्व कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया को विश्व कप में उनसे काफी उम्मीदें हैं.
युवा खिलाड़ियों का बढ़ रहा है वर्चस्व
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Umran-And-Mukesh.jpg)
टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. युवा गेंदबाज़ों की बात की जाए तो इस फेहरिस्त में हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार का नाम शामिल है. इसके अलावा जम्मू एक्सप्रेस कहे जाने वाले उमराम मलिक भी टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. आने वाले दिनों में यह गेंदबाज़ मोहम्मद शमी Mohammed Shami) की जगह ले सकते हैं. ऐसे में मोहम्मद शमी को इन वजहों से भी संन्यास लेना पड़ सकता है.
शानदार रहा है Mohammed Shami का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Mohammed-Shami-5.jpg)
32 साल के इस गेंदबाज़ ने तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच में 3.31 की औसत के साथ 229 विकेट दर्ज है. इसके अलावा 90 वनडे मैच में उन्होंने 162 विकेट अपने नाम किया है. वहीं टी-20 के 23 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 24 बल्लेबाज़ को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।